है प्यार तो कह क्यों नहीं देती आ कर ❤️ क्यू इतना मुझको परेशान करती है....
चुप चाप सी बैठी है वो
और न जाने क्या लिखे जा रही है..
शायद कुछ बातें है मन में
जिन्हे पन्नो पर उतारे जा रही है..
आज बताया उसने की वो भी लिखती है
कुछ बातें अच्छी और कुछ जो उसे चुभती हैं
वो भी मेरी तरह हर बात लिखती है...
दिल में छुपा हर राज लिखती है...
बस फ़र्क इतना है हम मे
हम जीक्र कर देते हैं और वो बस फिक्र करती है....
है इतनी मासूम सी वो
क्या बताउ कितना प्यार आता है उस पर
एक पल में सौ बार आता है उस पर
पता है हजार Faasle है हमारे बीच
फिर भी ये दिल उसकी और खिंचा जाता...
और न जाने क्या लिखे जा रही है..
शायद कुछ बातें है मन में
जिन्हे पन्नो पर उतारे जा रही है..
आज बताया उसने की वो भी लिखती है
कुछ बातें अच्छी और कुछ जो उसे चुभती हैं
वो भी मेरी तरह हर बात लिखती है...
दिल में छुपा हर राज लिखती है...
बस फ़र्क इतना है हम मे
हम जीक्र कर देते हैं और वो बस फिक्र करती है....
है इतनी मासूम सी वो
क्या बताउ कितना प्यार आता है उस पर
एक पल में सौ बार आता है उस पर
पता है हजार Faasle है हमारे बीच
फिर भी ये दिल उसकी और खिंचा जाता...