शिक्षक दिवस
शिक्षक दिवस पर सभी गुरुजनों को समर्पित कुछ शब्द:
शब्दों को शब्दार्थ दिया,
भावों को भावार्थ दिया,,
हे गुरुवर तुमने जीवन को,
इक सांचे में आकार दिया,,
ज्ञान की बगिया मुरझाई,
अक्षर से पुष्प थे कुम्हलाए,,
तुमने हर अक्षर को सिंचित कर,
मुस्काने का अधिकार दिया,,
भावशून्य मन की सुचिता थी,...
शब्दों को शब्दार्थ दिया,
भावों को भावार्थ दिया,,
हे गुरुवर तुमने जीवन को,
इक सांचे में आकार दिया,,
ज्ञान की बगिया मुरझाई,
अक्षर से पुष्प थे कुम्हलाए,,
तुमने हर अक्षर को सिंचित कर,
मुस्काने का अधिकार दिया,,
भावशून्य मन की सुचिता थी,...