...

21 views

अंतिम कॉल
वह 5 सितंबर की रात थी करीब रात के डेढ़ बजे थे, मैं अपने पति का इंतज़ार कर रही थी, एक पार्टी से अभी तक वापस नहीं आये थे!

अचानक मन में आया कि पापा से 2-3 दिनों से बात नहीं हुई है, न उनकी कॉल आई न मैंने ही उन्हें फोन किया!
पिछली बार जब बात हुई थी तब उन्होंने बताया था कि वो एक शादी में गाँव आये हुए हैं, और यहाँ बहुत मुश्क़िल से सिग्नल आते हैं, नेटवर्क की समस्या ज्यादा है! इसलिए वो 2-3 दिन के बाद ही बात कर सकेंगे, उनकी तबियत भी ख़राब थी, बुख़ार था!

मैंने कहा कि तबियत ख़राब थी तो आप न जाते, उन्होंने कहा कि बेटा...