...

4 views

इमाम बुखारी
हजरत इमाम बुखारी रहमतुल्ला ही दहाड़ा ले अपने वक्त के बहुत बड़े बहुत बड़े बुजुर्ग गुजरे हैं। आप अपने वक्त के बहुत बड़े महाद्वीप भी थे। आपने बहुत सारी किताबें तस्नीफ की। जिसमें सबसे ज्यादा मशहूर बुखारी शरीफ है। आपको अमीरुल मोमिनीन फिल हदीस कहा जाता है। आप बुखारा में पैदा हुए। आप पैदाइशी नबीना थे। आपकी मां की दुआ की बदौलत आप की आंखों में रोशनी आ गई। आपने बचपन ही से पढ़ने और लिखने पर ज्यादा तवज्जो दी। एक वक्त ऐसा आया कि आप बहुत महान व्यक्ति बन गए। आपके बहुत सारी किताबें हैं। जिसमें सबसे ज्यादा मशहूर बुखारी शरीफ है। जो हदीस ए पाक पर मुझ तमिल है। आपको तीन लाख से शायद हदीस याद थी। हदीस की तीन किस्म की जाती है। पहला हदीसे सही। दूसरा हदीसे हसन। तीसरा हदीसे तहरीर। आपकी किताब इन तीनों में सबसे ज्यादा हदीस सही पर मुश्तमिल है। आप की वफा़त 254 हिजरी में हुआ था।