...

67 views

#वैश्या साली
"वेश्या साली!" फुलवा को ज़रा भी इल्म नहीं था कि नशे में धुत उसका बाप अपने कहे इन शब्दों को हकीकत का चोला पहना देगा। 3 साल बाद जब उसने फुलवा को एक कोठे पर बेच दिया तो उसका भ्रम टूट गया, वो अब 10 साल की बच्ची नहीं, एक नाचने वाली थी, पर वो वेश्या नहीं थी।

"वेश्या साली!" दूसरी बार यह बात उस कोठे पर आए उसके खरीददार ने कही थी जिससे डरकर फुलवा कमरे में भाग गई थी। जब वह खरीददार उस कमरे में गया तो 2 थप्पड़ों के बाद उसके मुँह...