...

12 views

सौतन बहने ( कहानी )
घड़ी की दोनों सुईया भाग रही थी । विमला देवी ने सुबह पाँच बजे उठने का अलार्म दिया था पर न जाने क्यो उसकी आँख फिर लग गयी । वह उठी तो घड़ी मे पूरे छह बज चुके थे यानि पूरे एक घंटा लेट । उसने जल्दी जल्दी दातून किया और रसोई घर जाकर सबका नाश्ता और दिन का खाना बनाने मे लग गयी। समय बहुत हो चुका था । सब काम जल्दी से करके उसे अपनी बड़ी बेटी गीतिका के घर जाना था। गीतिका की डिलीवरी जो होने वाली थी । माँ उस काम के लिए नही पहुंचेंगी तो कौन पहुंचेगा । चलो खाना तो बन गया सबको नाश्ता स्नान करके आने के बाद देती हूँ ऐसा विमला देवी ने सोचा । बाथरूम मे वो नल खोलने गयी तो जल्दी की वजह से उसका पाँव फिसल गया अब उसका उठना मुश्किल हो गया और वो दर्द से कराहने लगी । उसने जोर से अपनी छोटी बेटी कामिनी को पुकारा । विमला का पति और कामिनी दौड़ कर चले आये बड़ी मुश्किल से बाथरूम का दरवाजा खोला गया बाद मे वो उसे डाक्टर के पास ले गए जहाँ जाकर पता चला कि विमला देवी के एक पैर मे फ़्रेक्चर हो गया है । बुढ़ी हड्डीयाँ थी गिरने से एक आधे का टूटना वाजिब था। माँ को अपनी चिंता कम और बड़ी लड़की की डिलीवरी की चिंता ज्यादा थी। वो लगातार भगवान को कोस रही थी कि ये सब इसी वक्त क्यो होना था । विमला देवी अपनी छोटी बेटी कामिनी के पीछे लग गयी कि तुम अपनी बड़ी बहन गीतिका के पास उसकी डिलीवरी के लिए चले जाओ । ऐसे वक्त मे अपनी छोटी-सी भांजी तारा का भी ध्यान रखना । उम्र मे कामिनी छोटी न थी पूरे बीस बरस की हो चुकी थी। कामिनी माँ को ऐसे मे छोड़ कर जाने को तैयार न थी लेकिन माँ ने यह समझाया कि उसके पास देखभाल के लिए कामिनी के पिता है । माँ की ज़िद और बहन की छोटी बच्ची तारा का ध्यान आते ही वह जाने के लिये राजी हो गयी ।
कामिनी अपनी बड़ी बहन के यहाँ पहुँच गयी । दो तीन दिन बहुत खुशी के बीत गया साली और जीजू ने जमकर बाते की वैसे भी वह इकलौती और छोटी साली थी । जिस वजह से उसकी अपने जीजू से बहुत बनती थी। आपस मे हँसी मजाक भी खूब होता था कमलेश बहुत अच्छा इन्सान था । तारा भी मौसी के आने से बहुत खुश थी । तीन रोज बाद गीतिका को सबेरे चार बजे हस्पताल जाना पड़ा । गीतिका के घर दूसरी गुड़िया ने जन्म लिया । परिवार मे सब दूसरी बेटी हो जाने पर भी खुश थे । रात मे कमलेश को घर आते आते देर हो गयी । कमलेश मिठाई के साथ बहुत सा समान लेकर आया । वो साथ मे एक आइस्क्रीम का छोटा फैमिली पैक भी ले आया था । तब तक तारा सो चुकी थी। कामिनी ने बड़ी मुश्किल से तारा को जगाकर थोड़ी आइस्क्रीम खिलाई । बाद मे जीजू और साली दोनों बिस्तर मे ही बैठे बैठे हँसी मजाक करते हुये आइस्क्रीम खाने लगे । थोड़ी सी बची हुई आइस्क्रीम के लिए दोनो के बीच मजाक मजाक में छीना छपटी होने लगी । एक समय ऐसा आया कि कामिनी बिस्तर मे नीचे लेट चुकी थी और कमलेश उसके ऊपर था । बिलकुल ऊपर । अल्हड़ उम्र की कामिनी मे अब जीजू को दूर करने की न हिम्मत थी न इच्छा । जीजू भी अब कमज़ोर पड़ चुके थे । आखिर वो था तो एक मर्द ही । और बाद में उन दोनो के बीच जो हुआ वो बहुत शर्मनाक था । दीदी के छुट्टी मिल कर घर आ जाने के बाद कामिनी जल्दी ही अपने घर लौट आयी ।
समय बीता आज विमला देवी बहुत गुस्से में थी उसने फटाफट दो तीन थप्पड़ कामिनी पर जड़ दिये और बोली बता कलमुंही कहाँ अपना मुंह काला करके आयी है । जवाब सुनकर वो सुन्न रह गयी ऐसा लगा जैसे धरती फट गई हो । कामिनी को गर्भवती करने वाला कोई बाहरी पुरुष नही खुद उसका जीजू था । गीतिका और कमलेश दोनों को तुरंत बुलाया गया । गीतिका ने कमलेश से बहुत झगड़ा किया लेकिन यह झगड़ा समस्या का हल नही था । समस्या का हल गर्भपात था । जिसके लिये कामिनी बिलकुल राजी न हुई । बहन की इच्छा और उसके होने वाले बच्चे के साथ रिश्ते को ध्यान मे रखकर गीतिका ने हकीकत को गले लगाने की सोची । वो कमलेश का दोषी तो मान रही थी लेकिन शायद उसकी सजा कामिनी के होने वाले बच्चे को नही दे सकती थी । वो उस बच्चे से पिता के नाम का हक भी नहीं छिनना चाहती थी। दोनों बहनों ने सोचा ऐसे भी तो समुदाय है जहाँ सौतन मिल कर रहती है फिर हम प्रेम पूर्वक क्यो नहीं रह सकती । दोनों बहनों ने मिलकर समाज के नियमों को चुनौती दे डाली और गीतिका अपनी बहन को कमलेश की दूसरी पत्नी के रूप मे विवाह कर घर ले आयी।
साली आधी घरवाली होती है यह कहावत तो सुनी रखी थी पर साली पूरी घरवाली बन जाये ऐसा तमाशा तो हकीकत मे सुन कर अच्छा नही लगता । रिश्तेदारों ने संबंध तोड़ लिये । परचित अब अपरिचित बनने लगे । वक्त अब आगे बढ़ने लगा । बहनों का जुनून कम न हुआ वो दो सौतन बहने अपने पति की खुशी मे ही जीने लगी । उन तीनों को किसी पास पड़ोस या समाज वालो की परवाह न थी । वो अपनी जिंदगी मे ही खुश थे । दोनों बहनों को अपने पति को बाँटने मे भी कोई संकोच न था । दोनों बहनें समझदारी से जी रहीं थी । बाद मे कामिनी ने एक सुन्दर लड़के को जन्म दिया ।
तीनों बच्चे अब बड़े होने लग । अब गीतिका की बेटियों का कामिनी के बेटे के साथ अक्सर पिता को लेकर झगड़ा होने लगा । कामिनी का बेटा अब करीब छह सात साल का हो चुका था । एक दिन पिता को लेकर बहनों के साथ झगड़ा इतना बढ़ गया कि उसने अपनी माँ कामिनी को कहा कि तुम गंदी हो और उसके चारित्र को लेकर उसे बहुत कुछ कह दिया । कामिनी यह बातें अपने छोटे से बच्चे के मुँह से सुनकर पूरी तरह टूट कर बिखर गयी । इतना दुख तो उसे किसी की भी बातों से नही पहुंचा था । अपने बच्चे की बातों ने उसे झझकोर कर रख दिया
अगले दिन सबेरे पुलिस की गाड़ी कमलेश के घर के आगे आकर खड़ी हुई । बेड रूम के पंखे से एक महिला लटकी पड़ी थी । यह कामिनी की लाश थी जिसे उसके बच्चे ने कामिनी को अपने जीवन मे की गई गलती का एहसास दिलाकर यह कदम उठाने पर मजबूर कर दिया था । अब गीतिका ने उसके नादान लड़के को अपना पुत्र मानकर गोद मे उठा रखा था । जिस तरह भगवान ने सृष्टि की रचना कुछ सिद्धांतों पर की है ऐसे ही हमारा समाज कुछ नियमों पर आधारित है । यदि हम उन नियमों का पालन नहीं करते तो एक न एक दिन उसका अंत दुखद होता है ।


© All Rights Reserved