...

18 views

कुछ तो बात है जो खास है?
#रॉन्गनंबर
बड़ी ज़ोर की बारिश हो रही थी। आसमान में बिजली कड़कड़ा रही थी पर घर पर बिजली गुल थी। तभी फोन की घंटी बजी और जीत ने रिसीवर उठा के कहा हैलो, कौन है? उधर से आवाज़ आई ओह, सॉरी, रॉन्ग नंबर, और फोन रख दिया गया। जीत को दो साल पहले की वो तूफानी रात याद आ गई। उस दिन भी तो...
ऐसा ही हुआ था। फिर एक बार फोन की घंटी बजी। रिसीवर उठा कर कहा हेलो, आप कौन? उधर से आवाज आयी मेरा नाम जान कर क्या करोगे सुन सको तो मेरी दर्द भरी आवाज सुनो। ये सुन कर जीत उस आवाज को सुनता ही रहे गया और सोचने लगा की इतनी प्यारी आवाज किसकी है? और इतनी अच्छी बात कही है। तो जीत ने पूछ लिया की आप इतनी दुखी क्यों हो? तो उधर से जवाब आया की जहां उम्मीद टूट कर जीने ना दें जहां अपने रिश्ते ना निभाए सब कुछ बिखर कर तकलीफ दें वहाँ दिल ख़ुश कैसे रहे सकता है ख़ुशी भी तो अपनों के साथ होने से होती है। एक साथ ऐसा हो जिसके होने से जीने की वजह मिले। ऐसी बातें सुनकर जीत उस आवाज़ की गहराई में खो गया और उसे वो बातें दिल को छूने लगी।
आगे जानना चाहते हो क्या हुआ तभी ही लिखेंगे...... 🙏🏻🤭


© Niharik@ ki kalam se✍️