...

14 views

अपनी जिंदगी के फैसले खुद लेना सीखो
अक्सर हम ये देखते है कि लोग अपनी जिंदगी के फैसले बस यूं ही के लेते है दूसरों भरोसे या फिर दूसरों से बेहतर खुद को दिखाने के लिए या फिर दूसरों कि बराबरी करने के लिए बिना ये सोचे की जो फैसला उनकी जिंदगी के लिए या फिर जिन पर

उनका पूरा कल होगा वो फैसला उनके लिए सही है या नहीं
उस खुदा ने हर इंसान को खास बनाए है हर इंसान को सोचने की समझे की अपना भला बुरा सोचने की शक्ति प्रदान की है तो क्यू इंसान हमेशा अपनी काबिलियत अपनी खुशी के बारे में ना सोचकर अपनी जिंदगी के बारे में ना सोचकर

हमेशा ऐसे फैसले लेता है जो उनके लिए नहीं बल्कि समाज या फिर दूसरों कि नजरो में सही हो ।

इंसान ये क्यू नहीं समजता लिए जिंदगी उसकी है उस खुदा का दिया हुआ नायाब तोफा ओर उसकी जिंदगी के किसी भी निर्णय से समाज को या फिर दूसरों को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला आपकी जिंदगी का हर निर्णय से सिर्फ आपकी ही जिंदगी को फर्क पड़े गा इस लिए अपनी जिंदगी के फैसले खुद लो वो करो जो करना तुम्हे अच्छा लगता हो जो काम करने में तुम्हे खुशी मिलती हो क्युकी जिंदगी तुम्हारी है

ओर तुम्हारा हर फैसला तुम्हारी जिंदगी को एक नई दिशा देगा।

जिंदगी अगर हमारी है तो हर फैसला इस जिंदगी का हमारा होना चाहिए
औरों का नहीं ये फैसला हमारी जिंदगी का सिर्फ हमारा होना चाहिए
© All Rights Reserved

#motivetion, #inspiretion, #JalpaSolanki,