...

10 views

एक औरत के संघर्ष की कहानी
ये एक औरत की कहानी जो कि हर बीमारी सर लड़ी और आज एक खुशहाल जिंदगी जी रही है
एक लड़की जिसकी शादी अभी हुई थी और गृहप्रवेश भी
और उस लकड़ी के कान पर ये शब्द पड़े"कल से काममवाली को बंद कर दीजिए हमारे घर मे काम करने वाली आ गयी है"
इतना सुनते ही वो लड़की सोचने लगी कि क्या उसकी किसम्मत है कहा उसने आज तक अपने घर मे काम नही किया और यहां उससे ही कामवालियों की तरह काम कराने वाले है।

आज उस लड़की के पति ने उसके साथ वो घर छोड़ दिया और वो दोनों अपने लिए एक दुनिया बसाने चले गए।
उस औरत ने दुसरो के घरमे जाके नहाना छोटे से घरमे दिन भर के काम करना शुरू करदिया
उसने बोहोत कष्ट किये।
उसके बाद उनके जीवन मे कुछ ठहराव आने लगा उनके यह दो बेटियां आयी और उनका जीवन बोहोत अच्छा होगया
पर जब हम लगता है सब सही होने वाला होता तब ही सब गलत होता है।
उनको पहला हार्ट अटैक आया उनकव हॉस्पिटल में भर्ती किया गया पर कहते है ना भगवान सब ठीक करता है वो बच्च गयी
फिरसे सब ठीक चलने लगा पर अबके बार उन्हें पैरालिसिस होगया और उनके बॉडी का एक सदी डैमेज होगया पर कहते है ना हिम्मत से ऊपर कोई नही वो फिर इन सब से बच्च निकली ।
पर हम जो सोचते है वो कहा भगवान को मंजूर होता है अभी बस कुछ हुए ही थे की उनको दूसरा पैरालिसिस का झटका आया
पर इस बार भी उनकी हिम्मत ने उनको बचा लिया पर अब वो बोहत से रोज मरा के काम नही कर पा रही थी । पर उन्होंने हिम्मत नही हरि और फिर से सब कुछ पहले से सीखा लिखना , खाना बनाना , चलना और बोहोत कुछ । जैसे कि हमे लगता है सब ठीक होजायेगा पर होता नही है वैसे ही इनके नसीब में था इन्हें और एक जबरदस्त हार्ट अटैक आया पर कहते है ना भगवान ने औरत को कोई शक्ति दी है उन्होंने फिर बाजी मारी और अपनी मौत को हरा के जीत गयी।
कैसा होता है ना एक इंसान जिसने दो हार्ट अटैक, दो बार पैरालिसिस का सामना किया पर फिर भी उन्होंने हिम्मत नही हरि और आज अपनी जिंदगी में बोहोत खुश है



सीख:- हमे कभी भी किसी भी हालात में हारना नही है बस हिम्मत से उसका सामन करना है।
(p.s:- ये कहानी एक सच्ची कहानी है जो कि मेरी मम्मा की है)


© Aaradhya