नशा:–अगर जीवन में हो तो कुछ ऐसा हो।
‘नशा’ एक बहुत ही अधिक प्रचलित शब्द, जिसके बारे मे अकसर चर्चा होती है। ज्यादातर समय नशा को किसी मादक द्रब्यको इंगित करने के लिए उपयोग किया जाता है। अगर हम ध्यान से निरीक्षण करे तो लगभग हम सब जीवन में किसी न किसी चीज़ का नशा करते है। सायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा जो किसी भी नशे के आवेश में न हो।
अगर हम ‘नशा’ शब्द को थोड़ा सा समझने की कोशिश करे तो हम इसकी जमीनी अर्थ के रूप में कुछ ऐसा अर्थ पाएंगे:- अगर एक व्यक्ति कोई काम हद से ज्यादा करता है और उस काम के बगैर उसका जीना असंभव हो जाता है तब हम उसकी इस आदत को नशा का नाम देते हैं। इसको गहराई से समझने के लिए उदाहरण के रूप में हम एक शराबी को लेते हैं।आम तौर पर अगर आप एक साधारण व्यक्ति को एक करोड़ रूपए...
अगर हम ‘नशा’ शब्द को थोड़ा सा समझने की कोशिश करे तो हम इसकी जमीनी अर्थ के रूप में कुछ ऐसा अर्थ पाएंगे:- अगर एक व्यक्ति कोई काम हद से ज्यादा करता है और उस काम के बगैर उसका जीना असंभव हो जाता है तब हम उसकी इस आदत को नशा का नाम देते हैं। इसको गहराई से समझने के लिए उदाहरण के रूप में हम एक शराबी को लेते हैं।आम तौर पर अगर आप एक साधारण व्यक्ति को एक करोड़ रूपए...