...

23 views

मां देवीपाटन का दर्शन
मां देवीपाटन अम्बे भवानी
भोले बाबा
की है पटरानी
बलरामपुर (up) में बिराजे
उनके हाथों में आयुद्ध साजे
सुबह से भक्तों की कतार
करते सब है जय जयकार
भीड़ बड़ी उमड़ी भक्तो की
चैत महीने में लगता है मेला
एक मास का ठेलम ठेला
कोई मुंडन कोई करी जनेऊ
आगे फिर मनौती माने सब कोउ
दुर्लभ उनका दर्शन प्यारा
हर पल होवे जय जयकारा
बस और रेलगाड़ी है जाती
गोंडा और गोरखपुर से आती
दृश्य यंहा का अद्भुत निराला
मा सबको देती है खजाना
जयकारा मां पाटेश्वरी मईया की
करती अभिलाषा पूरी सबकी ।
जय माता दी की करते नारा
धन्य सब करते जीवन प्यारा
उनकी महिमा शंकर गाते
ब्रम्हा विष्णु सदा है ध्याते
मां सती जब यज्ञ में तन को जारा
हुए कुपित तब शंकर बाबा
दूत भेज यज्ञ विध्वंस कराया
महा प्रलय तब शंकर कीना
तब विष्णु ने अंग को काटे
पट स्कंध सहित यहां गिरा
प्रकटी मैया पाटेश्वरी माता
जगजननी विश्व विख्याता।