...

16 views

मां बाप और उनका प्यार
हैलो दोस्तों मै आप सब की प्यारी मुस्कान
हाज़िर हूं आपके सामने लेकर अपनी
कहानियों की किताब ..........

ये कहानी है आरजू की , आरजू नाम का
मतलब आप सब को तो पता ही होगा .......
पता है हमारी आरजू की, एक आरजू थी

की उसका भी एक प्यारा सा परिवार हो माता ,
पिता और एक छोटा सा भाई .....
लेकिन हर आरजू की आरजू कहा पूरी
होती है भाई उसे मिला ही नहीं और
मां उसे भी उस खुदा ने छीन लिया

छोटी थी तो इतना आरजू को एहसास
ना हुआ , पर जैसे जैसे होश संभाला
मां की ममता का अभाव हुआ ......
रक्षाबंधन पर भाई की कमी खलने
लगी .... वो अपने हर एक आंसू
मुस्कुराहट की आड़ में छुपा लेती थी
पर आइने के सामने बैठ खुद से
नज़रे जो कभी मिला लेती थी ........
सच कहती हूं हर उस शाम वो बहुत
रोती थी ।

रात को आते थे उसके पापा , आस पड़ोस
का पूछते हाल ... दो पल गुजारे कभी ......
बैठकर उनके साथ आरजू को रहता था
इसी बात का हर रात इंतजार ........
स्कूल की चाहे पेरेंट्स मीटिंग हो
या वार्षिक परीक्षा का परिणाम
सब बच्चो के आते थे पापा , आरजू बोलती
जब अपने पापा को चलने के लिए साथ
बोल देते चली जा अकेले ही सुन आ मै
क्या? करूंगा जाकर साथ .......

धीरे धीरे आरजू हो रही थी हीन भावना का
शिकार जैसे अपनों के बीच कोई अपना
हो ही ना साथ .......

उसे लगने लगा जैसे वो एक ,Unwanted
Child है जिससे कोई नही करता प्यार
ओर लगता भी क्यों? ना .... कभी
उसके पापा ने कहा ही नहीं की वो
करते है उससे बहुत प्यार ..... .....

आरजू बीमार हो जाए तो वो दवाई
के पैसे तो देते थे , हां दवाई ले आना
ये भी कह दिया करते थे । पर कभी
खुद साथ क्यों? नही जाया करते थे

एक रात जब आरजू की हुए तबियत खराब
आस पड़ोस के लोगो ने मिलकर पहुंचाया
अस्पताल , पापा उसके उस समय काम
पर थे । जब काम से आए तो अस्पताल
पहुंच गए , बैठे आरजू के पास वो , पर
शब्दों से कुछ ना कहे .… पहली बार आरजू
को उनकी आंखों में अपनी लिए थोड़ी
सी फिक्र दिखी शायद इसी को तो थी
वो कब से तलाश रही .........

आरजू के
मन में एक विचार आया , जैसे उस रात
पापा को उसका ख्याल आया काश। वैसे
ही आए उन्हें हर रात , लेकिन उसके लिए
होना होगा उसे बीमार ......

मुझे नहीं पता ये विचार सही था या गलत
लेकिन एक बेटी को अपने पिता का प्यार
चाहिए था । जिसके लिए उसे खुद को
नुकसान भी मंजूर था।

अंत में मै आपको बस यही बात कहना
चाहूंगी हां माना पिता मां जितना प्यार
नही कर सकता उसे अपना प्यार जताना
नही आता , लेकिन कभी कभी
जरूरत होती है , की आप अपने
प्यार को जताए , अपने बच्चो को
अपनी लाइफ में उनकी अहमियत बताए
ताकि फिर कोई आरजू खुद को नुकसान
ना पहुंचाए ।

✍️आपकी प्यारी मुस्कान











© All Rights Reserved