क्या है, मोहब्बत?
आज कल मोहब्बत Fake है,
क्योंकि आज की मोहब्बत Facebook और Whatsapp हो गई है।
यहाँ नित नए चेहरों से मुलाक़ात हो जाती है,
धीरे-धीरे दोस्ती और फिर मोहब्बत की शुरुआत हो जाती है।
फिर नम्बरों का आदान-प्रदान होता है और पूरी रात जाग कर मोहब्बत के पाठ पढ़े जाते हैं।
वादों का सिलसिला चलने लगता है,
साथ निभाने की कसमें खाई जाती है।
फिर धीरे-धीरे रिश्तो में शक और जरूरत का नाम आ जाता है और रिश्ते टूटकर चकनाचूर हो जाते हैं।
फिर दोनों एक-दूसरे से बात करना बंद कर देते हैं,
लड़का या लड़की एक-दूसरे को Block कर देते हैं और फिर एक-दूसरे को भूलकर नये के साथ शुरू हो जाते हैं।
वो ही कर्म चलता है और मोहब्बत तमाशा बन जाती है।
कुछ सच्ची मोहब्बत करने वाले भी होते हैं उनमें कुछ शराबी, तो कुछ देवदास, तो कुछ शायर बन जाते...
क्योंकि आज की मोहब्बत Facebook और Whatsapp हो गई है।
यहाँ नित नए चेहरों से मुलाक़ात हो जाती है,
धीरे-धीरे दोस्ती और फिर मोहब्बत की शुरुआत हो जाती है।
फिर नम्बरों का आदान-प्रदान होता है और पूरी रात जाग कर मोहब्बत के पाठ पढ़े जाते हैं।
वादों का सिलसिला चलने लगता है,
साथ निभाने की कसमें खाई जाती है।
फिर धीरे-धीरे रिश्तो में शक और जरूरत का नाम आ जाता है और रिश्ते टूटकर चकनाचूर हो जाते हैं।
फिर दोनों एक-दूसरे से बात करना बंद कर देते हैं,
लड़का या लड़की एक-दूसरे को Block कर देते हैं और फिर एक-दूसरे को भूलकर नये के साथ शुरू हो जाते हैं।
वो ही कर्म चलता है और मोहब्बत तमाशा बन जाती है।
कुछ सच्ची मोहब्बत करने वाले भी होते हैं उनमें कुछ शराबी, तो कुछ देवदास, तो कुछ शायर बन जाते...