...

26 views

तन्हा रह गए हम ।।😔
एक तस्वीर है तुम्हारी।।
खूंटी पर टंगी है हमारी।।

सब जला दी तस्वीरें तुम्हारी।।
बस बची है एक याद पुरानी ।।


ऐसी भी जल्दी क्या थी तुम्हारी।
जो छोड़ गए आंखों में पानी ही पानी।।


क्यों ना मुकम्मल हुई तुम्हारी कहानी।
अभी एक तस्वीर जलानी रह गई है तुम्हारी।


एक तस्वीर है तुम्हारी खूंटी पर टंगी है हमारी।।




❤️ Vrinda