एक वक्त बदलते वक्त के नाम
मेरी जिन्दगी में ऐसे लोग आए है जिन्हे मैं पूरी तरह से अपना नहीं कह सकती
क्योंकि मैं तो उन्हें अपना मानकर सब कुछ करती हूं पर वो लोग सिर्फ़ बाहरी दिखावे के लिए करते है हां सब पता है मुझे फिर भी दिल नहीं मानता। उनके लिए कुछ करने को सोचती हूं शायद एक दिन सब ठीक हो जायेगा पर ऐसा नहीं होता। वो चाहते है कि मैं कामयाब हो जाऊं पर जब भी कदम बढ़ाती हूं तो उनको ये जरा भी रास नहीं आता। लहजा...
क्योंकि मैं तो उन्हें अपना मानकर सब कुछ करती हूं पर वो लोग सिर्फ़ बाहरी दिखावे के लिए करते है हां सब पता है मुझे फिर भी दिल नहीं मानता। उनके लिए कुछ करने को सोचती हूं शायद एक दिन सब ठीक हो जायेगा पर ऐसा नहीं होता। वो चाहते है कि मैं कामयाब हो जाऊं पर जब भी कदम बढ़ाती हूं तो उनको ये जरा भी रास नहीं आता। लहजा...