...

3 views

अमीर और गरीब में फर्क
इस दुनिया में बहुत प्रकार के लोग हैं बहुत प्रकार की समस्या है यहां सब लोग दुखी हैं आप यह सोचते होंगे बस अमीर आदमी को छोड़कर लेकिन आप गलत है एक अमीर आदमी कभी भी सुखी नहीं होता बल्कि गरीब आदमी बहुत सुखी होता है अमीर आदमी क्यों नहीं सूची होता है यह प्रश्न आपके मन में उठेगा मैं बताती हूं कि अमीर आदमी क्यों नहीं सुखी होता है एक अमीर आदमी के पास धन दौलत गाड़ी बंगला सब कुछ होता है सब उसके घर में प्यार नहीं करता दो भाई हैं और उनके पिता मरते समय पूरा दौलत बड़े बेटे के नाम लिखते हैं और बोलते हैं कि छोटे बेटे को पढ़ा लिखा कर एक अच्छा बनाना क्योंकि छोटा भाई अभी 10 साल का रहता है बड़ा भाई उसको पाल पोस करकरता है जब वह बड़ा होता है तो उसकी शादी हो जाती है बड़ा भाई बोलता है कि तुम हम लोगों के साथ रहो छोटा है बोलता है कि नहीं मैं आपके साथ नहीं रहूंगा मैं अपना हिस्सा को बेचकर भी देश चला जाऊंगा और अपनी पत्नी के साथ बड़ा भाई यह बात नहीं मानता है आप छोटा भाई उसके जाने ले लेने पर आ गया उसने एक योजना बनाई उसने गाड़ी का ब्रेक फेल कर दिया कैसे वह घर से बाहर गया तब तक फोन आया कि उसकी पत्नी का एक्सीडेंट हो गया जिस गाड़ी में का ब्रेक फेल किया था वही गाड़ी से जल्दी में लेकर गया वह भूल गया था कि गाड़ी का ब्रेक फेल हो गया है जब उसे याद आया तो वह गाड़ी को रोकने लगा नहीं रुका तो उसने एक पेड़ टकराया और उसको भी अस्पताल में किया गया उस समय दोनों भाइयों में बोलचाल नहीं था एक दूसरे के दुश्मन बन गए थे जब बड़े भाई को यह बात पता चला तो वह दौड़ता हुआ अस्पताल में आया तो भाई का धीरे-धीरे साथ चल रही थी भाई के यह सारी घटना बताई फिर वह मर गया एक अमीर आदमी की सुख और एक गरीब आदमी एक झोपड़ी में रहता है और नमक रोटी खाता है सुख से जीता है क्योंकि उसे धमकी लालच नहीं होता वह बस ₹2 ही कमा था और उसके चार भाई क्यों ना हो उसको भी बराबर मानता है यही है अमीर और गरीब में फर्क