...

12 views

खटपट
"क्या हुआ सुहानी... कुछ परेशान सी लग रही हो," मीता ने अपनी सखी को खामोश देख कर पूछा।
"परेशान नहीं हूं, गुस्सा आ रहा है मुझे कल से" सुहानी ने खामोशी तोड़ते हुए जवाब दिया।
"अरे ऐसा क्या हुआ? सासु मां से कहा सुनी हुई क्या?" मीता ने पूछा
"नहीं उनके सुपुत्र से खटपट हो गई उन्हें ज्यादा बोलना आ गया है।" सुहानी का स्वर अभी भी तल्ख था।
"ऐसा क्या कह दिया उन्होंने ?" मीता ने प्रश्न किया ।
"जानती हो, कल काम वाली को देखकर क्या बोले ? सुहानी बोली
"क्या ?" मीता ने प्रश्नवाचक निगाहों से देखते हुए पूछा।
"बोले वो देखो जरा गिन्नी को ,कितने अच्छे से तैयार होकर काम पर आती है और तुम देखो ऐसे बिना किसी मेकअप, नाइट सूट पहन कर घूमती रहती हो.. कोई बाहर से आएगा तो समझेगा कि तुम नहीं वो घर की मालकिन है" सुहानी ने अपने पति की नकल उतारते हुए कहा।
"अच्छा.. तो तुमने क्या कहा?" अपनी हंसी को रोकते हुई मीता ने पूछा।
"मैंने भी कह दिया कि मुझे कोई परवाह नहीं किसी की क्या राय है मेरे बारे में,अगर तुम्हें मेरा आरामदायक कपड़ों में रहना अखरता है तो तुम भी अपने कपड़े पहनने का सलीका बदलो, इन टी शर्ट, लोवर में तो तुम भी माली काका जैसे लगते हो।
गिन्नी तैयार हो कर काम पर आती है, घर पर तो वो भी सादा लिबास में ही रहती होगी,जब मैं अपने काम पर जाती हूं तो उस से ज्यादा अच्छे से तैयार हो कर जाती हूं ,पर शायद तुम्हें अपनी बीवी से ज्यादा दूसरी स्त्रियां ज्यादा आकर्षक लगती हैं " सुहानी ने अपनी बात बताते हुए मीता की तरफ देखा और पूछा, "क्या मैंने कुछ गलत कहा?"
"नहीं, बिल्कुल नहीं,अच्छा ये बताओ फिर उन्होंने क्या कहा?"
"कहते क्या ...जुबान पर ताला लग गया उनकी, चुपचाप कमरे से चले गए।" सुहानी ने बताया
" अच्छा..जब सब कुछ सुना दिया और वो चुप भी हो गए तो गुस्सा क्यों हो रही हो ? मीता ने आगे पूछा।
"गुस्सा इस बात से नहीं कि उन्होंने मुझे सादा रहने के लिए टोका या एक कामवाली उन्हें ज्यादा अच्छी लगी..गुस्सा इस बात पर आ रहा है कि उन्होंने मेरे कॉर्ड सेट को नाइट सूट बोला .. you know..₹3000 का कॉर्ड सेट था वो ,जिसे वो नाइट सूट बोल रहे थे" सुहानी ने अपनी भड़ास निकलते हुए कहा।
"ओहो यह तो सच में बहुत बड़ी बात है तो क्या करोगी?"मीता ने उसका पक्ष लेते हुए पूछा।
" क्या कर सकती हूं...सोच रही हूं बदल दूं " सुहानी बोली
"क्या बदलोगी ..कामवाली या कार्ड सेट?" मीता ने प्रश्न किया
" नहीं... आज कल कामवालियां कहां आसानी से मिलती है ..और इतना महंगा ,इतना सुंदर कॉर्ड सेट क्यों बदलूंगी... बदलना तो बस एक को ही पड़ेगा... पतिदेव जी को.." सुहानी बोली तो एक पल के लिए मीता ने हैरानी से उसे देखा और फिर दोनों खिलखिला कर हंसने लगी।
© Geeta Dhulia