...

12 views

खटपट
"क्या हुआ सुहानी... कुछ परेशान सी लग रही हो," मीता ने अपनी सखी को खामोश देख कर पूछा।
"परेशान नहीं हूं, गुस्सा आ रहा है मुझे कल से" सुहानी ने खामोशी तोड़ते हुए जवाब दिया।
"अरे ऐसा क्या हुआ? सासु मां से कहा सुनी हुई क्या?" मीता ने पूछा
"नहीं उनके सुपुत्र से खटपट हो गई उन्हें ज्यादा बोलना आ गया है।" सुहानी का स्वर अभी भी तल्ख था।
"ऐसा क्या कह दिया उन्होंने ?" मीता ने प्रश्न किया ।
"जानती हो, कल काम वाली को देखकर क्या बोले ? सुहानी बोली
"क्या ?" मीता ने प्रश्नवाचक निगाहों से देखते हुए पूछा।
"बोले वो देखो जरा गिन्नी को ,कितने अच्छे से तैयार होकर काम पर आती है और...