...

4 views

मीरा का प्रेम , कृष्ण के लिए भाग 1
अठखेलियां करके ,, ओ कान्हा,, यू न कर परेशान तू,,,,
मेरा प्यार तू,,मेरा मन तू,मेरे आन का सम्मान तू,,,,,,
तेरा नाम लेके ,तो मुझे ,मिल रहा ये जहा,,,
वरना होके तुमसे जुदा,जाने घूमे थे ,हम कहा,,,
तेरे प्रीत का बंधन सदा,,देता है ,, मुझको नचा,,
तुझसे जुड़ा,मेरा आन तू,,
मेरा बंधु तू,, तू ही सखा,मेरा प्यार तू,
मेरा मान तू,,मेरे आन का सम्मान तू ,,

...