...

13 views

एक पिता का दर्द
महज 16 साल की उम्र का था वो लड़का , आज ही एडमिट हुआ , होसस्पिटल मे ।
उसे देखकर मेरे मन मे कितने सारे सवाल आते जा रहे थे,क्या वजह रही होगी की उसने खुद को आग ली मिट्टी का तेल डाल खुद तो जला साथ ही अपने पिता की उम्मीदों को भी आग लगा दी।
उसके पापा के दिल
पर क्या गुज़र रही होगी
अपने बेटे का जला हुआ शरीर देखकर।
वो लड़का पुरा जल चुका था, पर अभी वो होश मे था।
वार्ड मे doctor आये तो मे सभी patients ki फाइल ले के उनके पीछे आ गई।
उन्होंने मुझसे पूछा अभी एक न्यू patient आया इतना सुनते ही मेने कहा हां सर 6 no. बेड पर रखा हैं उसे
हम वहा गए सर ने फाइल मांगी,वहा डॉक्टर ने उस लड़के के पिता को कहा "देखो ये बहोत ज्यादा जल चुका हैं और आज तक इतना जला हुआ इंशान जिंदा नही बचा है। " डॉक्टर के इतना कहते ही कुछ टाइम के लिए वहा सन्नाटा सा छा गया।
उस पिता की आँखे भर आई थी पर उसने अपनी आँखो से आँसु नही झलकने दिये,कहता है साहब मेरे बेटे को बचा लीजिये।

पता नही क्यु पर उस पिता का चेहरा देख कर मेरी आँखे भर आई।
डॉक्टर के जाने के बाद जब मे और मेरी batchmate उसका medication करने गए तो मेने पूछा किस वजह से आपके बेटे ने खुद जला लिया।
वो कहते है मेडम ये बार बार एक ही रट लगा रहा था "उसने मुझे धोका दिया"

क्या इस वजह से उसने खुद को आग मे झोंक दिया, अरे अभी उसकी उमर ही क्या थी।
पता नही ये क्या हो गया है aajkal की generation को।
थोड़ा तो उसने सोचा होता ।
इतना बड़ा कदम उठाने से पहले एकबार अपने माँ बाप की और देखा होता।