प्यार तेरा मेरा part-5
निशाल माया का bodyguard हैं। निसाल वैसे तो अपने काम के प्रति काफि strict और dedicated रहता था ,वो बिलकुल किसी Robert कि तरह काम करता था बिना किसी emotion के, वो जादातर लोगो से घुलता मिलता नहीं था और बस लोगो से काम से काम तक ही मतलब रखता था । निसाल एक अनाथ है और जब से उसे दुनियादारी की समझ हुई उसने ये मान लिया था कि ये दुनिया मतलबी है और अगर उसे जीना हैं तो उसे भी एक मतलबी इंशान बन कर रहना होगा पर ,जब से माया उसके ज़िदगी में आई तब से उसकी राई और वो पूरा बदल गया वो माया को सिर्फ protect ही नहीं करता वो उसकी हर एक छोटी बड़ी खुशी और जरूरतों का भी खायल रखता हैं । वो माया का खयाल ऐसे रखता है जैसे कि माया कोई छोटी सी बच्ची हो और वो उसका पिता ।
निसाल और माया का रिश्ता, सुरुवात से ऐसा नहीं था ।
माया विक्रम आहूजा की एक्लोती बहन होने के कारण विक्रम माया से बहुत जादा प्यार और उससे ज्यादा उसकी फिक्र करता रहता हैं जिस कारण से माया जब college जाने लगी तो उसने माया के लिए एक bodyguard higher किया। माया अपनी identity पूरे college में छुपाना चाहती थी इस बात को सुन कर बहुत गुस्सा हुई। तब विक्रम ने बहुत सोचने के बाद निसाल का admission उसी college में करा दिया ,जिससे माया और भड़क गई जिसका भुकतान निसाल को करना पड़ा।
माया के घर में,
अमन और लिली के जाने के बाद माया और सैम जोर- जोर से हँसने लगे, उन्हें देख निसाल उन्हें घूरने लगता हैं । उनकी हँसी को चिरते हुए चिंताजनक पर गुस्से से भरी में एक आवाज़ आती हैं ।
माया ये केसा बचपना हैं । तुम बच्ची नहीं रहे गई...
निसाल और माया का रिश्ता, सुरुवात से ऐसा नहीं था ।
माया विक्रम आहूजा की एक्लोती बहन होने के कारण विक्रम माया से बहुत जादा प्यार और उससे ज्यादा उसकी फिक्र करता रहता हैं जिस कारण से माया जब college जाने लगी तो उसने माया के लिए एक bodyguard higher किया। माया अपनी identity पूरे college में छुपाना चाहती थी इस बात को सुन कर बहुत गुस्सा हुई। तब विक्रम ने बहुत सोचने के बाद निसाल का admission उसी college में करा दिया ,जिससे माया और भड़क गई जिसका भुकतान निसाल को करना पड़ा।
माया के घर में,
अमन और लिली के जाने के बाद माया और सैम जोर- जोर से हँसने लगे, उन्हें देख निसाल उन्हें घूरने लगता हैं । उनकी हँसी को चिरते हुए चिंताजनक पर गुस्से से भरी में एक आवाज़ आती हैं ।
माया ये केसा बचपना हैं । तुम बच्ची नहीं रहे गई...