...

2 views

जब मेरी चोरी पकड़ी गई
वो दिन मुझे आज भी अच्छे से याद हैं जब मेरी चोरी पकड़ी गई ! कह कर सरला ठहाके लगा लगा कर हंस रही थी...!!
बात लगभग 22 साल पुरानी है। दरअसल मार्च का महीना था और जाड़े के मौसम समाप्त होने के कगार पड़
ऐसे में मौसम के साथ साथ हम में भी बहुत बदलाव होते हैं। जो प्रायः नज़र नहीं आते हैं। मगर कभी कभी दिख जाते हैं।सरला जिसका ब्याह अगले महीने होने वाला है।
की तबीयत अचानक बिगड़ गई। पहले तो नीम हकीम की
दबाइयां की गई।जब बात नहीं बनी तो सरला को डाक्टर के पास ले जाया गया। डॉक्टर ने चेकअप वगैरह करके
पानी चढ़ाना शुरू किया और लगभग छः बोतल पानी चढ़ाया तब कहीं जाकर सरला को होश आया। जब उसे होश आ गया तो डॉक्टर ने कुछ दवाइयां देकर उन्हें घर भेज दिया। ठीक होने के वाबजूद भी सरला ठीक नहीं थी।
वो बिस्तर से उठ ही नहीं पा रही थी।...