...

10 views

आखिरी पन्ना

उस रद्दी में पड़े किताब का आखरी पन्ना हूं 
जो तुम्हारी नजरों के सामने था पर कभी मुलाकात नहीं हुई,
हां तुमने कभी किताब उठाया और खोला भी पर मुझ तक पहुंचने का सफर अधूरा रहा।

सुनो मुझतक आना होगा तो हर पन्ने से गुजर कर आना यूं अचानक नहीं, अगर जो तुमने कोशिश भी की यूं अचानक आने की तो सिर्फ तुम्हें निराशा हाथ लगेगी, शायद तुम्हारे दिल में मेरी जो तस्वीर बनी है जो भावनाएं उमड़ रही है उन पर मैं खड़ा ना उतरू।

बेवजह बिन जाने-समझे मुझे गले से ना लगाना ना ही अपने कभी कहानियों में शुमार करना
क्योंकि इससे अच्छा मेरा उस किताब का आखरी पन्ना बना रहना सही साबित होगा।
पर मेरी ख्वाहिश है आखिरी पन्ने को समझने की कोशिश करना जरा मुश्किल होगा पर यह वादा है तुम्हारे हर सवालों का जवाब बन कर आऊंगा।

एक मुस्कुराहट इस आखिरी पन्ने के लिए हमेशा अपने चेहरे पर बनाए रखना ताकि मैं लोगों को गलत साबित कर सकूं आखरी पन्ना इतना बुरा भी नहीं मैं भी किसी की मुस्कुराहट या खुशियों की वजह बन सकता हूं।

अच्छा सुनो अब अलविदा कहो इस आखिरी पन्ने को,इसे खो जाने दो इस गुमनाम दुनिया में किस्मत रही तो फिर मिलेंगे।
तुम्हारा आखिरी पन्ना।
© 3gnp
@merikalam75