छोटी सी पहल
विमला को बचपन से ही खाना बनाने और खिलाने का बहुत शौक था। उसके खाने की लोग तारीफ भी खूब किया करते थे।लोग कहते थे इसके सर पे मां लक्ष्मी का हाथ है और हाथों में गज़ब का स्वाद हैं।ये जिस भी व्यंजन को छु दे अमृत तुल्य हो जाता है। किंतु जैसा स्वाद उसके हाथों में था वैसी किस्मत लेकर वो इस दुनिया में नहीं आई थी। जितने नाजों से पाला था उसे उसके माता-पिता ने,उतने ही धूम-धाम से उसकी शादी भी की..... शादी...