...

8 views

मियां जी - ३
मियां जी को अभी भी यकीन नहीं हो रहा था कि वो मर चुके हैं, इसी असमंजस में इधर उधर बेसबब चिल्लाते हुए दौड़े जा रहे थे।उनके शोर शराबे से दुखी होकर लैपटॉप पर बैठे अधिकारी ने डांट फटकार कर उन्हें अपने पास बिठा लिया।अब यमलोक में भी मियां जी उनका प्रिय कार्य कर रहे थे
लोगों का इतिहास भूगोल जानने का...
अधिकारी ने लाइन में खड़े पहले व्यक्ति को बुलाया ... ...
"रामनिवास पुत्र श्री देशराज .. आगे आओ"
' जी साहब...' रामनिवास हाथ जोड़ कर आगे आ गया।
अधिकारी ने पास रखी एक पत्रिका देखकर बोला ,
"तुम्हारे कर्मों का लेखा जोखा है इसमें
पहले जो जो तुमने पुण्य कर्म किए हैं वो बताता हूं ,
तुमने हर रोज...