उपकार का बदला
प्राचीन काल की बात है एक बार एक सिंह के पैर में मोटा सा कांटा चुभ गया था सिंह ने दांत से बहुत नोचि किंतु कांटा नहीं निकल सका वह लंगड़ा था हुआ एक गडरिया के पास पहुंचा अपने पास सिंह को आते देख गडरिया बहुत डरा लेकिन वह जानता था कि भागने से दो ही छलांग में उसे पकड़ लेगा पास में कोई पेड़ भी नहीं था कि गड़रिया उस पर चल जाए दूसरा कोई उपाय ना देखकर गडरिया वही चुपचाप बैठ...