...

10 views

महादेव
पूरी सृष्टि में सर्व गुणी है मेरे महादेव
सबसे सुंदर भी बो है
सबसे डरावने भी बो है
सबसे सांत भी बो है
सबसे बड़े नृतक भी बो है
सबसे छोटे भी बो है
सबसे विशाल भी बो है
सबसे दूर भी बो है
सबके पास भी बो है
सृष्टि के आदी भी बो है
सृष्टि का अंत भी बो है
सभी देव गण भी उनकी पूजा करते है
और सभी दनाब भी उनकी पूजा करते है
सबसे बड़े त्यागी भी बो है
और सबके संग भी बो है
हर हर महादेव❤️