...

9 views

आरती की उलझन
इक्षाधारी नागिन नचाई जाती
क्यों इक्षधारी नाग विलुप्त हो जाते ?
विधवा विधवा रह जाती या डायन बन जाती क्यों विधुर विलीन होते जाते ?

पंडित पवित्र होते
क्यों पंडिताइन कभी अछूत ?
कन्या पूजन में नमक नहीं चखाते
क्यों नमक चाटा दी जाती ?

क्यों जिसकी उंगली हवन कराते नहीं
वो किसी और के सय्या पे जली ?
क्यों आचार विचार व्यौहार सिखाने वाली के आवरण और आचरण पर उंगली उठी ?

भूखी रहने वाली को बस यश मिला
क्यों फल किसी और को ?
सिर झूका के चलने वाली संस्कारी होती
क्यों रास्ते के असंस्कारियो को भूमि पे नतमस्तक कराने वाली असंस्कारी ?

प्रचंड अंधकार में आशा की किरण
क्यों अंधकार मिटा देता उसकी उम्मीद की किरण?
श्रृंगार सीखती है कभी कभी सिखा दी जाती
फिर क्यों स्वेत माथे के साथ स्वेत जीवन बिताती ?

वो लोरी सुनती है
क्यों उसका जीवन औरों की लोरी पे चलता है?
अपना घर छोड़ आती , सब अपनाती
क्यों अपने नाम कुछ न कर पाती ?

कहानी तो बढ़ेगी
बस कहूँगी फिर किसी और ठंडी घड़ी .......

© Vatika