...

6 views

31st July special
३१ जुलाई के दिन साहित्य एवं संगीत जगत में दो बड़ी घटनाएं घटी थी, एक सुखद और एक दुखद, एक१८८०में और एक१९८०में,१८८०की घटना साहित्य जगत से जुड़ी एक सुखद घटना थी, क्योंकि उस दिन कथा सम्राट कहे जाने वाले मुंशी प्रेमचंद जी का जन्म वाराणसी के लमही गांव में हुआ था।
अब रही बात दुखद घटना की तो ३१जुलाई१९८० कोई संगीत प्रेमी भूल नहीं सकता क्योंकि उस दिन हिंदी फिल्म संगीत जगत ने अपना एक चमकता हुआ तारा खो दिया था।जिन्हें शहंशाह-ए-तरन्नुम भी कहा जाता था।
जी हां आपने सही समझा मैं बात कर रही हूं लाखों दिलों पर राज करने वाले मोहम्मद रफ़ी साहब की, जिनका३१जूलाई१९८०की शाम४:०० एक गीत (जिसके बोल अभी याद नहीं) की recording पूरी कर के घर पहुंचते ही आकस्मिक निधन हो गया था।

© kalyani