...

11 views

व्हाट्सएप या... चाय...
आजकल एक नया चलन हो गया है,.. किसी की एनिवर्सरी हो या बर्थडे.. व्हाट्सएप स्टेटस लगाना,... अगर न लगा पाए तो... रिश्ते खत्म..

व्हाट्सप्प ने अपनी एक जगह बना ली है... किसी ने विश किया यह मायने नहीं रखता, मायने यह रखता है कि.. यह पूरी दुनिया को बताकर किया है.. आजकल रिश्ते भी डिजिटल हो रहे हैं...

मेरी ससुराल जो.. पूरी तरह से व्हाट्सप्प पर निर्भर है, कई बार मेरी सासु माँ नाराज हो जाती है कि... उनका स्टेटस मैंने क्यूं नहीं देखा.. बहुत बार मुझे ताने मारते हैं कि मुझे किसी से कोई मतलब नहीं है क्योंकि मैं किसी का स्टेटस नहीं लगाती...

हालांकि व्हाट्सएप मैंने डाउनलोड कर रखा है पर मैं दिखावे की दुनिया से बहुत दूर हूं... किसी को विश करना हो तो कॉल या मैसेज कर देती हूं.. " क्या पूरी दुनिया को दिखाना यह जरूरी है कि मैंने इन्हें विश किया है "..?

कई बार तो मुझे मेरी "चाय" पर तरस आता है कि मेरी चाय की जगह इस व्हाट्सएप ने ले ली है... पहले जब चाय लेकर आती थी तो चाय की चुस्की के साथ सब सभी हंसी ठिठोली करते.. पर अब.. चाय भी बोल पड़ती है कि मुझे कब पियोगे.. 🤔

व्हाट्सएप का इतना नशा हो गया है मेरे ससुराल,... मायके वालों को सभी को.. पर समझ नहीं आता मैं क्यों बची हुई हूं..?

खैर सबकी अपनी रूचि होती है,.. मैं बस इतना चाहती हूं.. कि जब भी मैं सालों बाद अपने परिवार से मिलूं.. मेरी चाय ठंडी ना हो.. और हर चाय की चुस्की के साथ हर पल खुशगवार गुजरे.. 🙂

हाँ पर अंत में मैं #writco से यह पूछना चाहूंगी कि.. मेरे पोस्ट पर 3 रीडस् में 7 लाइक कैसे आते हैं.. 🤔

#whatsapp #chailovers #tea




© अनकहे अल्फाज़...