...

1 views

Jungle : jin (meenu) ,bhalu dosti Part : 1
क्या सच मे भालू तुम मरने वाले हो " मीनू ने दुख जाहिर करते हुए कहा ।
भालू : हां मीनू मै मरने वाला हुँ, अपनी दुनिया मे चले जाओ वरना यहाँ कितने खतरनाक जानवर है जो तुम्हे मार कर खा लेंगे , और मै नहीं चाहता तुम मेरी तरह इतनी जल्दी चले जाओ ।
मीनू इस बात से बहुत दुखी हो जाता और कहता " तुम्हे मालूम है वो दुनिया मे मेरा कोई नहीं है और मै भले ही इंसान हुँ मगर मै आधा जिन्न हुँ मेरे पास ऐसा मैजिक है जिसकी वजह से मै जानवर को सुन सकता समझ सकता ।
भालू ने सिर झुकाते हुए कहा " वो तो है मीनू ।
मीनू : मगर तुम मरने वाले हो ये बात तुम्हे किसने कहा ।
भालू ने कहा क्यूंकि मै मुजरिम हुँ ।
मीनू इस बात को सुन थोड़ा सरप्राइज होता ओर कहता " कैसे ?"
भालू उसकी तरफ देखता और लम्बी साँसे लेता और कहता " 6 दिन पहले मेरे पास एक हाथनी आई थी वो घायल थी शायद उसे किसी ने चोट दिया हो । जो भी हो वो आयी थी । उसके साथ उसका बच्चा भी था छोटा सा । उसने मुझसे कहा तुम मेरे बच्चे का ख्याल रखना कुछ दिन बाद मै ठीक होते ही और नया ठिकाना खोजते ही इसे ले जाउंगी ।
मैने उसे घायल देख बिना सोचे हां कह दिया ।
मीनू सारी बात सुनता फिर कहता " तो प्रॉब्लम क्या है ।"
भालू उदास होकर एक पेङ पर बैठता और कहता " तुम भी बैठ जाओ मेरे तो पैर मे दर्द होने लगा ।" ऐसा बोल भालू बैठ जाता ।
भालू को बैठता देख मीनू भी उसके बगल मे बैठ जाता और कहता " अब बताओ भी , भालू मामा प्रॉब्लम क्या है ।"
भालू कहता " प्रॉब्लम ये है की , मै एक रात सोया था जब मेरी नींद टूटी तो उसका बच्चा उस जगह पर नही था जहाँ वो हर रात सोता था , मैने पूरा जंगल देख लिया मगर वो कही नहीं था ।
मीनू ने कहा " तो तुम उसकी माँ को बोल देना वो कही चला गया । रात मे कोई चला जायेगा हम तुम आखिर क्या कर सकते है ।"
भालू कहता " नहीं , वो मेरी जिम्मेदारी थी और माँ इतना नहीं समझती , हाथनी बहुत गुस्से वाली है । भालू हाथनी के बारे मे सोच अचानक डरते हुए कहता " अब तो कुछ दिन भी बित गया जब वो मुझसे पूछेगी मेरा बच्चा कहाँ है ? मै उसे बोलूंगा की वो कही चला गया तो वो मुझे उसी वक़्त कुचल देगी । अब मै आज कल मे कभी भी मर जाऊंगा । byy दोस्त ।"

मीनू भालू को गले से लगा लेता फिर कुछ सोचते हुए कहता " तुम नहीं मरोगे मै उसे कही से भी ढूंढ कर लाऊंगा , ये मेरा वादा है ।"


क्या मीनू उसके बच्चे को ढूंढ लेगा ।
comment __________

और जानने के लिए पढ़े। Part 2 !

© Truefacts
#story #jungle #WritcoQuote #writco #Hindi #hindiquotes