...

17 views

समर्थ सदगुरू श्री साईनाथ महाराज
॥ अनंत कोटी ब्रम्हांडनायक राजाधिराज योगीराज परं ब्रम्हं श्री सच्चिदानंद सदगुरु श्री साईनाथ महाराज की जय ॥

।।ॐ साईं राम ।।

आज़ गुरु पूर्णिमा के इस पुनीत अवसर पर समर्थ सदगुरू श्री साईनाथ महाराज को मेरा शत शत नमन ! साईं बाबा का परिचय देने की न तो मेरी सामर्थ्य है न ही आवश्यकता ।

हम सा भाग्यशाली और कौन होगा ? कि हमनें उसी पुण्य भूमि पर जन्म पाया जिसके एक सुदूर ग्रामीण क्षेत्र शिरडी में श्री साईं बाबा अवतरित हुए । यह देश धन्य है जहां साईं बाबा के रूप में यह असाधारण,परम श्रेष्ठ, अनमोल विशुद्ध रत्न अवतरित हुआ । कहने की आवश्यकता नहीं कि यहां से उनका आलोक संपुर्ण विश्व में फैला और जन जन को अपने आलोक से आलोकित किया । न केवल हमारे देश में बल्कि विश्व के कोने कोने में स्थित साईं बाबा के मंदिर इसके जिवंत प्रमाण हैं ।

ब्रम्ह ज्ञानी होते हुए भी किसी गुफा, किसी वन तथा लोगों से दूर रहने की बजाय साधारण जन समाज में एक साधारण फकीर की तरह जीवन व्यापन कर उन्होंने उदाहरण से एक सफल जीवन कैसे जिया जाए इसकी शिक्षा दी । उनकी जिवनी पर पहले से ढेरों साहित्य उपलब्ध है अतः मैं इस लेख को में सांई बाबा से संबंधित...