...

4 views

"मायाजाल और मोक्ष की ओर"
ॐ असतो मा सद्गमय
तमसो मा ज्योतिर्गमय
मृत्योर्मा अमृतं गमय
ॐ शान्तिः शान्तिः शान्तिः

मुझे सत्य से सत्य की ओर ले चलो
मुझे अंधकार से रोशनी की ओर ले चलो
मुझे मृत्यु से मोक्ष की ओर ले चलो

मैं यही मंत्र उस समय अपने आप को शांत करने के लिए दोहराए जा रही थी। मेरा रोना रुक नहीं रहा था, मैं बहुत पागलों जैसी हरकतें करने लग गई थी, जैसे अपने बाल खींचना, कपड़े फाड़ना, कस के चिल्लाना, हाथ काटना, इत्यादि। हम सब जो भी देख रहे हैं, जी रहे हैं,...