...

14 views

करवा चौथ का चांद 🌝
🌝
करवा चौथ का चांद----
आज करवा चौथ का चांद, अपने पूरे शबाब पर है,,
लगता है ,चांदनी ने भी उनके लिए व्रत रखा है,

आज सारी सुहाग ने, अपने पूरे सुहाग चिन्हों से सुशोभित है, लाल रंग की साड़ी ,माथे पर बिंदी, हाथों में भर भर के चूड़ा ,मेहंदी रचे हाथ ,माथे पर सिंदूर का चमकना ,हाथों में पूजा की थाली, थाली में पूजा की सामग्री, सुंदर सा करवा सजा हुआ, इतनी प्यारी इतनी सुंदर लग रही है, सभी,,,,
छलनी में दीपक रखकर, छलनी से चांद को निहारना, और करवे के जल से , चंद्रमा चौथ माता को अरग देते हुए,,, अपने पतिदेव की लंबी आयु के लिए प्रार्थना करना,,,,,
फिर, अपने पतिदेव का चेहरा निहारना ,यह दृश्य कितना मनमोहक है, इसकी कल्पना भी नहीं कर सकते, करवा चौथ, पति पत्नी के आपसी, प्रेम, सम्मान ,विश्वास, का त्यौहार है ,चौथ माता आप सब को आशीर्वाद दें, आपका प्यार सामान सुहाग हमेशा बना रहे, यही मेरी चौथ माता से प्रार्थना है, की, है 🙏चौथ माता हमारे सुहाग की हमेशा रक्षा करना ,आप सबको करवा चौथ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं🙏🙏🙏🙏