...

8 views

बड़े होते बच्चों में छोटे होते संस्कार..😢
बड़े होते बच्चों में... छोटे होते संस्कार...
***************************************
कद में बड़े हो रहे बच्चों में संस्कार बौने होते जा रहे हैं....
अपने भगवान को पूजने की बजाय...उनको कोने करते जा रहे हैं..

माता पिता भगवान होते हैं ये सब जानते हैं.. किन्तु..
मेरे मां-बाप भगवान हैं यह मानने वाले बहुत कम मिलते हैं..

मुझसे मेरे छोटों ने सीख लिया कि ईश्वर भगवान होता है हर हाल में उसकी पूजा करो,
लेकिन यह सीखना भूल गए कि मेरे मां बाप ने सिखाया है कि बड़ों का सम्मान करो।

वो बच्चे जिनसे लड़ रहे हैं वो उनके भगवान हैं जिनके लिए लड़ रहे हैं,
लेकिन वो खड़े दूर से देख रहे हैं उनको सिसकते,जिनके वो भगवान हैं..।

गांव में आज भी कोई मिल जाता है तो हाल पूछना नहीं भूलती हूं उनका,
जिधर से निकलती हूं लोग दो मिनट बातें करना चाहते हैं मुझसे।

मुझे फिर भी खुशी है कि चलो तुम बच्चों ने कुछ तो सीखा मुझसे..
लेकिन यह सम्मान तब तक बनाए रखना जब तक तुम्हारे भी बच्चे हो जाएं.

तुम ही ना लड़ना उनसे,ना निकालना घर से जिनके लिए आज किसी को नीचा दिखा रहे हो,
खड़े रहना अपने मां बाप के लिए हमेशा, करना इज्जत उनकी जिनके लिए आज किसी की इज्जत उतार रहे हो..!!

हर बात जो लिख दी जाती है,काश वो उतनी निभाई भी जाए,
जो बात दूसरों के लिए है,वो पहले ख़ुद समझी फिर औरों को समझाई जाए।

मां बाप भगवानहैं बस इतना समझ जाओ....🙏😢

© ~ आकांक्षा मगन “सरस्वती”