...

30 views

✍️✍️ज़ख्म जुबान के 💔✍️✍️
एक लड़की को बहुत गुस्सा आता था
तो गुस्से में जो उसके मुंह में आता
बो दूसरों को बोल देती थी जो भी उल्टा सीधा जो भी उस वक्त उसके दिमाग में आता था
उससे उसे मजा आता था बहुत

ये सब हरकते उसकी उसके पापा बहुत दिन से देख रहे थे
तो एक उसके पापा ने उसे बोले
बेटी तुम अपने गुस्से को काबू करना सीखो
बरना एक दिन तूं बहुत पछताएगी
काफी दिन गुजर गए ये सब चलता रहा
लड़की अकेली हो गई कोई भी उससे बात करके खुश नहीं था
ये सब लड़की की समझ में भी आने लग गया था
फिर वो अपने पापा के पास गई और बोली
पापा जी मुझे अपने गुस्से पर काबू करना कैसे करूं
तो उसके पापा जी बोल तुम्हे अब जब
भी गुस्सा आए तो उस वक्त तुम
ये कीलें इस लकड़ी में लगाती रहना ठीक है
तो लड़की ने अपने पापा की बात सुनी और जब भी उसे
गुस्सा आता तो वो कीलें लेती और लकड़ी में लगाती रहती
ऐसे करते करते उसने गुस्से पर काबू पा लिया
और उसमे सुधार आ गया
तो लड़की अपने पापा के पास गई और बोली
पापा जी मैने अब अपने गुस्से पर काबू पा लिया है
तो उसके पापा बोले बहुत अच्छा हुआ बेटी शाबाश
तो लड़की बोली पापा अब इस लकड़ी में धसी कीलों का क्या करना है
तो उसके पापा बोले जाओ उन कीलों को लकड़ी से निकाल दो
तो उसने जा_कर के एक एक करके सारी कीलें निकाल दी
§§§§§§
तब इसके पापा उसे बोले सुनो बेटी
जब तुम्हे गुस्सा आता था तब तुमने सभी का दिल दुखाया
अपनी बातों से उनको ज़ख्म दिए
और ये जो कीलें लगाई थी तुमने लकड़ी में और निकाली है
तुमने गुस्से में उस लकड़ी को भी ज़ख्म दिए है जो कभी भरेंगे नहीं
क्योंकि गुस्से में किया हर एक काम जो तुम करोगी
उससे दूसरों को उससे दर्द ही मिलेगा चाहे फिर वो कोई भी हो बेटी
तब लड़की को समझ आया गया की उसने कितना गलत किया है हर किसी के साथ
बस फिर उसके वाद लड़की ने कभी किसी को गलत नहीं बोला।
✍️✍️✍️🙏🏾🙏🏾✍️✍️✍️💔
#Mrcb_Vicky
#mrcb_vicky #vicky_indorewala #deadpoet✍️Vicky #alreadybroken #painfulmemories #WritcoQuote
© Vicky_Indorewala