...

7 views

सच
सचवकींर्कार मित्रों
आशा करता हूँ सभी बहुत अच्छे स्वस्थ तथा मंगल में होंगे
रोजाना मै कोई न कोई विषय पर अपनी राय व्यक्त करता रहता हूँ जो बस कुछ दिन और रहेगी शायद

मेरे आज के लेख का विषय बहुत ही गंभीर है और शायद अंतिम भी
शीर्षक है

" सच "

मित्रों सच शब्द देखने में , सुन ने में तथा बोलने में भले ही छोटा हो लेकिन इसकी क्षमता बहुत है । आज इंसान सच की बाते करता है , सच सामने लाता है लेकिन बहुत बार ऐसा होता है की सच को उजागर नहीं होने दिए जाता और सच्चाई के प्रतिक को बहुत सी समस्याओँ का सामना करना पड़ता है । सच अधकांश उन्ही के पास होता है जो पैसो से अमीर नहीं लेकिन हालातो से हारे हुए जमीर वाले होते है । सच की कलम को बहुत बार सामना करना पड़ता है अन्धकार के योद्धाओं से , मुझे भी कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ता है लेकिन जब तक कलम में साँस है ये कलम चलेगी । और जब तक आप सब का साथ है मेरा प्रकाश होता रहेगा ।

धन्यवाद


कलमकार
एस के मिश्रा
कानपुर नगर

#story