...

7 views

भयानक रात
रात को नींद नहीं आ रही ,सोचा कुछ लिखू,
लिखा नहीं जा रहा ,सोचा कुछ सोचू पर सोचा नहीं जा रहा,
ऐसा कौनसा ख़्वाब है जो मुझपे हावी हो रहा है,
ख्यालो में बिच फसा मेरा दिमाग है,
क्या करूं कुछ समझ नहीं आ रहा है,
चारो तरफ मेरे अँधेरे साये साये है,
देखा मैंने अपने दाएं बाएं हैं,
मुझे नहीं नज़र आ रहा कोई भी उपाय है,
सुबह होने में अभि 3 घंटे की देर है ,
आज नींद इतनी क्यों late आती है,
दिखा एक कोना है कोना मै जाके बेथना है,
क्या हो रहा है मेरे साथ ये सोचना है,
इतने मै रसोड़े मै से बर्तन गिर ने की आई आवाज,
मेरा दिल हो रहा है थोड़ा परेशान ,
कोन है वहां ये...