mistake in Love part-2
पिछले भाग मे आपने पढ़ा रोहन वीरेन के पीछे भागा.....
अब आगे....
रोहन और वीरेन भागते भागते मेघा के घर के गार्डन में पहुँच गए जहाँ होली खेलने की सारी व्यवस्था हो चुकी थी और वही किसी कोने में भांग वाली दूध भी बनाई जा रही थी। तभी मेघा के माँ पापा गार्डन में आये सारे बच्चो को साथ देखकर बहुत खुश हुए सभी ने उनके पैर छूए और उन्हें रंग लगा कर शुभकामनाये दी और उनसे आशीर्वाद लिया ।
फिर मेघा के पिता जी ने मेघा से कहा- "बेटा जी, अब हम तुम्हारे दादा -दादी के घर जा रहे है तुम्हारा भाई भी हमारा इन्तेजार करता होगा हम कल दोपहर तक आ जाएंगे।"
इतना कहकर वो वहां से चले गए फिर थोड़े देर बाद सबका होली खेलना शुरू हुआ।
वहां किसी कोने से गाने की आवाजें भी आ रही थी गाने कुछ इस तरह थे.....
म्यूजिक..... चल रहा था रोहन वीरेन और नताशा डांस कर रहे थे मेघा और अलीशा सामने बैठकर उनका डांस देख रहे थे कि तभी वीरेन ने मेघा का हाथ पकड़कर खींच के लाते हुए कहता है।
रंग लगाया तूने ऐसे चुनरियां रंगीली हो गई
तो उतने में रोहन भांग पीते हुए अलीशा को अपने पास उठा कर लाते हुए कहता हैं।
तूने भांग पिलाई मोहे ऐसे हवाये ये नशीली हो गई।
तो उस पर अलीशा ,मेघा, नताशा सब साथ में डांस करते हुए...
अब आगे....
रोहन और वीरेन भागते भागते मेघा के घर के गार्डन में पहुँच गए जहाँ होली खेलने की सारी व्यवस्था हो चुकी थी और वही किसी कोने में भांग वाली दूध भी बनाई जा रही थी। तभी मेघा के माँ पापा गार्डन में आये सारे बच्चो को साथ देखकर बहुत खुश हुए सभी ने उनके पैर छूए और उन्हें रंग लगा कर शुभकामनाये दी और उनसे आशीर्वाद लिया ।
फिर मेघा के पिता जी ने मेघा से कहा- "बेटा जी, अब हम तुम्हारे दादा -दादी के घर जा रहे है तुम्हारा भाई भी हमारा इन्तेजार करता होगा हम कल दोपहर तक आ जाएंगे।"
इतना कहकर वो वहां से चले गए फिर थोड़े देर बाद सबका होली खेलना शुरू हुआ।
वहां किसी कोने से गाने की आवाजें भी आ रही थी गाने कुछ इस तरह थे.....
म्यूजिक..... चल रहा था रोहन वीरेन और नताशा डांस कर रहे थे मेघा और अलीशा सामने बैठकर उनका डांस देख रहे थे कि तभी वीरेन ने मेघा का हाथ पकड़कर खींच के लाते हुए कहता है।
रंग लगाया तूने ऐसे चुनरियां रंगीली हो गई
तो उतने में रोहन भांग पीते हुए अलीशा को अपने पास उठा कर लाते हुए कहता हैं।
तूने भांग पिलाई मोहे ऐसे हवाये ये नशीली हो गई।
तो उस पर अलीशा ,मेघा, नताशा सब साथ में डांस करते हुए...