...

4 views

mistake in Love part-2
पिछले भाग मे आपने पढ़ा रोहन वीरेन के पीछे भागा.....

अब आगे....
रोहन और वीरेन भागते भागते मेघा के घर के गार्डन में पहुँच गए जहाँ होली खेलने की सारी व्यवस्था हो चुकी थी और वही किसी कोने में भांग वाली दूध भी बनाई जा रही थी। तभी मेघा के माँ पापा गार्डन में आये सारे बच्चो को साथ देखकर बहुत खुश हुए सभी ने उनके पैर छूए और उन्हें रंग लगा कर शुभकामनाये दी और उनसे आशीर्वाद लिया ।

फिर मेघा के पिता जी ने मेघा से कहा- "बेटा जी, अब हम तुम्हारे दादा -दादी के घर जा रहे है तुम्हारा भाई भी हमारा इन्तेजार करता होगा हम कल दोपहर तक आ जाएंगे।"

इतना कहकर वो वहां से चले गए फिर थोड़े देर बाद सबका होली खेलना शुरू हुआ।

वहां किसी कोने से गाने की आवाजें भी आ रही थी गाने कुछ इस तरह थे.....
                         म्यूजिक..... चल रहा था रोहन वीरेन और नताशा डांस कर रहे थे मेघा और अलीशा सामने बैठकर उनका डांस देख रहे थे कि तभी वीरेन ने मेघा का हाथ पकड़कर खींच के लाते हुए कहता है।
रंग लगाया तूने ऐसे चुनरियां रंगीली हो गई

तो उतने में रोहन भांग पीते हुए अलीशा को अपने पास उठा कर लाते हुए कहता हैं।
तूने भांग पिलाई मोहे ऐसे हवाये ये नशीली हो गई।

तो उस पर अलीशा ,मेघा, नताशा सब साथ में डांस करते हुए कहती है।
रेशम की सिल्की सिल्की कुर्ती सिलवाई...
जुत्ती जयपुर से थी मंगवाई ....
रेशम की सिल्की सिल्की कुर्ती सिलवाई..
जुत्ती जयपुर से थी मंगवाई....

                      म्यूजिक...... में सभी डांस करते है।
वीरेन ( मेघा ,नताशा, अलीशा) पर पिचकारी से रंग डालते हुए कहता है।
रंग भरी पिचकारी भर के मारी बेचारी के सारी चुनरियां रंगीली हो गई।
मलमल की ये कुर्ती ,मलमल की ये कुर्ती तेरी मैली हो गई।
मलमल की ये कुर्ती, मलमल की ये कुर्ती तेरी मैली हो गई।

वीरेन मेघा और नताशा के साथ डांस करते हुए भांग पिये जा रहे थे और खूब रंग लगा रहे थे एक दूसरे को।
तो उधर रोहन अलीशा को रंग लगाते ओर भांग पिलाते हुए कहता है।
रंग लगाई तूने ऐसे चुनरियां रंगीली हो गई।
तूने भांग पिलाई मोहे ऐसे हवाये ये नशीली हो गई।

                        म्यूजिक......

सभी दोस्त एक दूसरे पर पिचकारी की बौछार करने लगे और फिर रोहन अलीशा को कमर से कस कर पकड़कर कहता है।
वक्त की नजाकत को समझने की कोशिश कर
रंगीन ये जो शमा हुआ है हो रहा इसका असर....

रोहन अलीशा के बालों के साथ खेलते हुए कहता है ।
तेरी काली काली जुल्फे ये बिखरती है बिखरने दे ,
रोकना था दिल को, दिल जो कह रहा है करने दे।

उतने में वीरेन ने अलीशा को रोहन की बाहों से दूर करके गोल गोल घूमाते हुए कहता है।
जादु नही, टोना नही, घर जाने का रोना नही,
साथ लेकर जाने बोले,

वीरेन अलीशा को ना में हाथ हिलाते हुए भागने लगा अलीशा उसके पीछे उसको रंग लगाने दौड़ी तो वीरेन ने कहा
मौका खोना नही, खोना नही नई नई नई खोना नही।

उतने में 5 लड़के मेघा के घर के गार्डन में घुस गए उन लोगो ने पी रखी थी। उन लोगो ने गार्डन से ढेर सारी रंग उठा ली और मेघा, नताशा, अलीशा के पीछे दौड़ते भागते हुए बोले।
आई होली, आई होली सराख में चोली देसी बिट पे
ठुमके लगाओ स्लोली , भांग पिया तू चढ़ती मुझे तेरे,
आँखिया नशीली मेरे दिल पे है चलाये गोली।

इतने में एक लड़के ने अलीशा को कमर से पकड़ कर मुह पे रंग लगाते हुए कहता है ।( अलिशा उससे खुद को छुड़ाने की कोशीश करती रहती है।)
आई होली, आई होली सराख में चोली देसी बिट पे
ठुमके लगाओ स्लोली,करे दिल पे असर तेरी पतली कमर तेरी खातिर पावा बोली ।

और बाकी लड़के मेघा और नताशा को परेशान कर रहे थे कि तभी रोहन की नजर अलीशा और वहां के माहौल पर पड़ी तो बिना देरी किए वो वहां पहुच गया साथ मे वीरेन भी था और फिर उस लड़के से रोहन ने अलिशा को छुड़ाया और उस लड़के को एक लात मारी जो उस लड़के के सीने में लगी वो वही धड़ाम से जमीन पर गिर पड़ा फिर रोहन ने रंगों से भरी प्लेट उसके पास रख कर उसके ऊपर बैठ कर उसको गुस्से से रंग लगाने लगा उधर से गाने की आवाज आ रही थी।
रंग लगाया तूने ऐसे चुनरियां रंगीली हो गई ।
तूने भांग पिलाई मोहे ऐसे हवाये ये नशीली हो गई।
रंग लगाई तूने, रंग लगाई तूने ऐसे चुनरियां रंगीली हो गई।
तूने भांग पिलाई मोहे ऐसे, तूने भांग पिलाई मोहे ऐसे हवाये ये नशीली हो गई।

गाने के बंद होते ही वहा का माहौल बहुत गर्म हो गया था।जो लड़के मेघा और नताशा को परेशान कर रहे थे वो लोग अब रोहन को मारने के लिए आगे बढ़े तो रोहन ने एक लड़के की तरफ प्लेट फेंक कर मारा तो उसके पीछे एक लड़का था वो भी उस पहले वाले लड़के के साथ साथ गिर गया जो दो लड़के और थे वो लोग भी आगे बढे तो एक लड़के के हाथ को पकड़कर वीरेन ने पीछे की तरफ मोड़ दिया और उसके कमर पर लात मारी जिससे वह लड़का मुह के बल जमीन से जा टकराया और दूसरा लड़का रोहन के हत्थे चढ़ गया रोहन ने उस पर थप्पड़ों की बारिश कर दी पाचो लड़के जैसे तैसे करके वहां से उठकर अपनी जान बचाकर भाग गए।

रोहन ने अलीशा की तरफ नजरे टिका दी जो बहुत रो रही और डर के मारे काप रही थी । मेघा और नताशा उसको समझा कर उसके आशु पोछ रही थी।

to be continue....

आपको कहानी कैसे लग रही please आप लोग comment करके जरूर बताये और like जरूर करे ।

#lovestory #romence #thriler #suspenc #mynovel
© sincere girl