...

3 views

शिक्षा और राजनीति....
कल एक वीडियो देखा जो काफी चर्चित रहा ...
उसे देखकर मन में कई सवाल गूंज उठे, एक आईएएस अधिकारी जो कि एक महिला थी।उससे बहस करते एक विधायक जो उन्हें ये धमकी दे रहे थे, कि मैं आपको नौकरी से निकलवा दूंगा। कितनी अजीब बात है, कि एक आईएएस अधिकारी बनने में कितनी मेहनत करनी पड़ती है। कितना पढ़ना पड़ता है, और तब जाकर कहीं वो ये पद हासिल करता है। लेकिन उन पढ़े लिखे अधिकारी पर उस वक़्त क्या गुज़रती होगी,जब एक अनपढ़ नेता आकर उन्हें एसी बाते कहने लगता है।
कितनी अजीब बात है, कि एक विधायक या कोई और नेता चाहे वह कितना ही उच्च पद हो उनके लिए ना कोई इन्टरव्यू ना कोई पेपर और वो इतने पढ़े लिखे इंसान पर राज कर ता है। वो उसे कुछ भी कह सकता है, और उसे कोई कुछ नहीं।
मैं यह सोचता हूं कि किसी भी चुनाव में जो उम्मीदवार होते है उनका भी एक पेपर और इन्टरव्यू होना चाहिए । जिस पार्टी के उम्मीदवार ये पास करेंगे उन्हें ही चुनाव लड़ने का अधिकार होगा। अन्यथा नहीं ताकि उन्हें विद्यार्थियों की समस्याओं का पता चल सके और ये भी पता चल सके कि वो इस पद के लायक है भी या नहीं।
आप इस बारे में क्या सोचते है???