Story- पढ़ाई बंद ( Topic- स्त्री विमर्श)
कहानियों के सफर में आपका स्वागत है।
अक्सर देखा जाता है कि हमारे पास
सब कुछ होता है फिर भी हमारा मन
शांत नहीं होता और ना ही कहीं लगता
है अंदर ही अंदर कुछ चलता रहता है
कभी बोरियत महसूस होती है और
कभी-कभी समझ नहीं आता कि हम
उसे किस लिए हो। अक्सर हम यह भी
सोचते हैं कि हमारा परिवार जैसा भी है
खुशहाल है पर हम कहीं खुश नहीं होते
आखिर क्या होता है ऐसा तो जानिए
इस कहानी के द्वारा पढ़िए कहानी तृप्ति की।
तृप्ति एक नवयुवक लड़की थी। और
ज्यादातर खुश रहने वाली लड़की थी।
इसकी एजुकेशन बहुत ही अच्छे तरह से हुई थी।
लेकिन उसके गांव में, शिक्षा के बाद
नौकरी करने को इतना महत्व नहीं दिया जाता था जो की एक आम बात है
लेकिन तृप्ति को यह बात बिल्कुल नहीं पता थी। तृप्ति हर रोज सोचती कि
अगर...