...

5 views

⚔️🇮🇳सोल्जर 🇮🇳⚔️
एक सच्चा सोल्जर कौन है?
--- अपनी कर्मभूमि के उन्नति के कार्य में, बिना किसी स्वार्थ से अपने जीवन समय को व्यतित करता है।
वो हर एक शख्स सोल्जर होता हैं_जो इंसानियत को जिंदा रख,अपने जीवन में मुसीबतों से लड़ता है।
वो किसान हो सकता हैं, व्यापारी हों सकता हैं, मजदूर हो सकता हैं, शिक्षक एवं विद्यार्थी हों सकता है, गाडी चलाने वाला ड्राइवर या फिर जनता की सेवा करने वाला कोई नेता हों सकता है, कोई उदयोजक तों कोई पहरेदारी करने वाला हो सकता हैं।
सोल्जर वो होता जो अपने धरती एवं पर्यावरण व उसकी नैसर्गिक संपत्ति का संवर्धन करते हुए... अपने अपने कार्य को पूर्ण लगन से करता है। किसी के भी मार्ग में अकारण बाधा बने बिना नैतिकता के साथ संघटित हो इंसान की इंसानियत को जिंदा रखकर, अच्छा परिवर्तन का भाग बनकर , तर्क और विज्ञान के सहारे ज्ञान को आने कल को समर्पित कर उचित रास्ता दिखाता है... वो सैनिक होता हैं ।
सही ग़लत की पहचान कर, अनुचित और उचित का ज्ञान हो.. और जीवन के हर एक क्षेत्र में विकास कार्य में सफलता हासिल कर वो हमेशा चलता रहता है।
सोल्जर की यही तो पहचान होती हैं ।।

सिर्फ वर्दी पहनने से कोई सोल्जर नहीं बनता, बल्कि जिसे आपनी तथा अपने समाज के प्रति जिम्मेदारीयों का एहसास होता हैं.. वो ही असली सोल्जर होता है !!!
बोलने से, कहने से , लिखने से... कोई सोल्जर नहीं बनता,
अगर सोल्जर बनना है, तो जीवन के प्रति आभारी, जिम्मेदारीयों के वफादार, कार्य के प्रति कुशलता,
सफलता और असफलता के प्रति संयमी,
किसी भी विषय में अति के प्रति सावधान,
निस्संदेह सत्य को जानने में प्रयत्नशील और सत्य को स्वीकार कर.. उसे बोलने तथा जीने में निडर होकर चलते रहना .... एक असली सोल्जर की आदतें होती हैं।