...

1 views

बेनाम दर्द🖤
कभी-कभी जिंदगी बिना वज़ह बहुत मुश्किल लगने लगती है...!

कभी-कभी आँखे आँसुओं से भरी होती हैं औऱ चाहकर भी आप उनको बाहर आने नहीं दे सकते , क्यूँकि कोई वज़ह ही नहीं होती रोने के लिए , या फ़िर इतनी सारी वजहें होती हैं कि एक के लिए रोना दूसरी वज़ह का अपमान करने जैसा होता है...!

कभी-कभी दिल औऱ दिमाग़ एक ही दिशा में काम कर रहे होते है , सब कुछ सही भी होता है , पर फ़िर भी एक अज़ीब से डर से मन उदास होता है..!

कभी-कभी बहुत सारे अच्छे लोगों से घिरे होने के बाद भी डर होता है कि कोई आपको क्षति ना पहुँचा दें..!

कभी-कभी आपके पास कहने के लिए बहुत सारी बातें होने के बाद भी आप कुछ बोल नहीं पाते या फ़िर बोलना नहीं चाहते ..!

पर फ़िर भी -
कभी-कभी मन होता है कि कोई एक आपको बिना बताए ही इन सब कभी-कभी होने वाली बातों को समझ जाए ..ख़ैर अब सम्भव नहीं है..!!🙂

Rising_लेखक✍️

#शुभ_रात्रि🥀🙏