इंसानियत .....
एक शहर मे दो लड़के रहते थे🧑🤝🧑 । एक का नाम था
युवी और दुसरे का नाम था गणु । युवी बहुत ही सीधा साधा था पढ़ाई में भी अच्छा था ☺️। अगर किसी को मदत चाहिए हो तो वो बिना कुछ सोचे ही मदत करता 💫। पर गणु ऐसा नही था वो युवी के पुरा उल्टा था वो हमेशा खुद की चलाता था वो कभी किसी की नही सुन ता था ।😞 अपने घरवालों की बात भी नही सुनता था । इसी वजह से उसके घर के लोग भी परेशान रहते थे ।
एक दिन रात को गणु बाहर टहलने गया था 🌚। बहूत देर हो गयी थी उसे जाके पर अभी तक वो घर लौटा नही था । उसके मम्मी पापा परेशान हो गए और उन्होने आजु बाजु के लोगों से पुछा पर उन्हें भी कुछ पता नही था👪 । फिर उसके दोस्तों से पुछा लेकिन उनको भी पता नही था ।
उन्होंने युवी के घर पे भी पुछा पर उन को भी कुछ पता नही था । ये सुनते ही युवी अपने घर से निकला और गणु को धुढ़ने लगा 🧒। थोडा ढुढने के बाद और पुछताज करने के बाद उसे पता चला की गणु को किसी गुड़ो ने अगवा किया है । वे तुंरत ही पोलिस थाना गया और FIR दर्ज की । पोलिस ने भी चल्द से चल्द करवाई की और गणु तक पहुंच गए 👮। जैसे ही वे गणु को छुड़ाने गुड़ो के पास गए वहा पे कुछ हातापाई हुयी । फिर पोलिस ने युवी का शुक्रिया कहा और बोले जिन गुड़ो को हम पिछले सात महिने से पकडने की कोशिश कर रहे थे आज तुम्हारी वजह से उन्हें हम पकड पाये है ये बोलते ही पोलिस वहा से चले गये 🤝 । फिर गणु ने रोते हुये युवी को गले लगाए और कहा अगर तुम नही आते तो आज मेरा साथ . . . . . ( युवी ने बोलने से रोका )❤️
युवी ने गणु को संभालते हुए कहा ए तो मेरा फर्ज था । मे तो तुमसे कभी बात भी नही करता और मुझे तुम पसंद भी नही हो फिर भी तुमने मेरी मदत की ? गणु ने युवी से कहा । युवी ने मुस्कुराते कहा😊 " जितना जिने के लिए इंसान जुरूरी है उतना ही इंसान मे इंसानियत होना भी जरूरी है । इंसान सिर्फ जिने के लिए होता है पर इंसानियत जिने के लिए एक उम्मीद देती है । फर्क नही पड़ता कौन किसे बात करता है या नही करता ,कौन अच्छा है या बुरा है । है तो इंसान ही ना .... ! " ये कहेते ही दोनों एक दूसरे के गले लगते है और खुशी से घर जाते है ।💞
-peaceful soul
© peacefull soul
युवी और दुसरे का नाम था गणु । युवी बहुत ही सीधा साधा था पढ़ाई में भी अच्छा था ☺️। अगर किसी को मदत चाहिए हो तो वो बिना कुछ सोचे ही मदत करता 💫। पर गणु ऐसा नही था वो युवी के पुरा उल्टा था वो हमेशा खुद की चलाता था वो कभी किसी की नही सुन ता था ।😞 अपने घरवालों की बात भी नही सुनता था । इसी वजह से उसके घर के लोग भी परेशान रहते थे ।
एक दिन रात को गणु बाहर टहलने गया था 🌚। बहूत देर हो गयी थी उसे जाके पर अभी तक वो घर लौटा नही था । उसके मम्मी पापा परेशान हो गए और उन्होने आजु बाजु के लोगों से पुछा पर उन्हें भी कुछ पता नही था👪 । फिर उसके दोस्तों से पुछा लेकिन उनको भी पता नही था ।
उन्होंने युवी के घर पे भी पुछा पर उन को भी कुछ पता नही था । ये सुनते ही युवी अपने घर से निकला और गणु को धुढ़ने लगा 🧒। थोडा ढुढने के बाद और पुछताज करने के बाद उसे पता चला की गणु को किसी गुड़ो ने अगवा किया है । वे तुंरत ही पोलिस थाना गया और FIR दर्ज की । पोलिस ने भी चल्द से चल्द करवाई की और गणु तक पहुंच गए 👮। जैसे ही वे गणु को छुड़ाने गुड़ो के पास गए वहा पे कुछ हातापाई हुयी । फिर पोलिस ने युवी का शुक्रिया कहा और बोले जिन गुड़ो को हम पिछले सात महिने से पकडने की कोशिश कर रहे थे आज तुम्हारी वजह से उन्हें हम पकड पाये है ये बोलते ही पोलिस वहा से चले गये 🤝 । फिर गणु ने रोते हुये युवी को गले लगाए और कहा अगर तुम नही आते तो आज मेरा साथ . . . . . ( युवी ने बोलने से रोका )❤️
युवी ने गणु को संभालते हुए कहा ए तो मेरा फर्ज था । मे तो तुमसे कभी बात भी नही करता और मुझे तुम पसंद भी नही हो फिर भी तुमने मेरी मदत की ? गणु ने युवी से कहा । युवी ने मुस्कुराते कहा😊 " जितना जिने के लिए इंसान जुरूरी है उतना ही इंसान मे इंसानियत होना भी जरूरी है । इंसान सिर्फ जिने के लिए होता है पर इंसानियत जिने के लिए एक उम्मीद देती है । फर्क नही पड़ता कौन किसे बात करता है या नही करता ,कौन अच्छा है या बुरा है । है तो इंसान ही ना .... ! " ये कहेते ही दोनों एक दूसरे के गले लगते है और खुशी से घर जाते है ।💞
-peaceful soul
© peacefull soul