...

47 views

कोई दें सकता है जवाब मुझे?
आज में कुछ पूछना चाहती हूँ आप सबसे..
मेरे मन में एक सवाल कही समय से चल रहा है और मुझे उसका जवाब नहीं मिला।
यहाँ सब कहते है की जोड़े आसमान से बनकर आते है या हमारे हमसफ़र को परमात्मा ही भेजता है। लेकिन अगर ऐसा है तो सच्ची मोहब्बत करने वाले क्यों नहीं मिलते? और कभी कभी ऐसा भी देखा गया है की मोहब्बत करने वाले कुछ साल बाद ही अलग हो जाते है। अगर परमात्मा ही जोड़े बनाता तो कभी फिर मोहब्बत और शादी के बाद भी लोग तलाक नहीं लेते और अगर किस्मत ही हमें हमसफ़र से मिलवाती है तो हम कैसे समझें की यही मेरी किस्मत में है? प्यार करने के बाद भी धोखा मिले तो उसे क्या कहा जाये ¿ ये सवाल मेरे मन में है जिसका जवाब नहीं मिला मुझे।
(Today I want to ask you something..
A question has been running in my mind for some time and I could not find an answer to it.
Here everyone says that couples come from heaven or God only sends our soul mate. But if it is so, why don't you find true lovers? And sometimes it has also been seen that those who fall in love get separated only after a few years. If God only makes couples, then people would never get divorced even after love and marriage, and if luck only makes us meet our soul mate, then how can we understand that this is my destiny? If you get cheated even after loving, then what to call it? This question is in my mind, I could not find the answer.)

© Niharik@ ki kalam se✍️