...

3 views

सम्बंध की परख बातचीत से
सम्बन्धों की समीपता की परख

गहन मनोवैज्ञानिक अध्ययन बताते हैं कि पारस्परिक सम्बन्धों में तारतम्यता (कनेक्टिविटी) की समीपता और समानता अनेक बातों पर निर्भर करती है। यह तारतम्यता गुणात्मक ऊर्जागत स्थितियों की समानता और असमानता पर भी निर्भर करती है। लेकिन इसके भी गहरे अर्थ हैं। यह प्रत्यक्ष ऊर्जागत स्थितियों की समानता और असमानता पर निर्भर भी करती है और यह अप्रत्यक्ष ऊर्जागत...