शर्तिया चन्दन..✍️✍️
#शर्त
चंदन को शर्त लगाना और फिर उसे जीतना बहुत पसंद था। हर बात पर शर्त लगाना उसकी आदत में शुमार हो गया था। इसलिए चंदन को लोग शर्तिया चंदन कह कर बुलाते थे। आज फिर उस ने शर्त लगाई थी आनंद से कि वह बड़ी हवेली के बगीचे से दस आम तोड़ के लायेगा।
वह बगीचा वहां के एक क्रूर जमींदार का था
जो बहुत ही अधर्मी और अन्यायी था ।
उसके आम के बाग में उसके पहरेदार दिन- रात पहरा देते रहते थे।
वह बगीचे में ना तो किसी को घुसने देता था
और न ही किसी को बगीचे के आस पास
जाने की अनुमति थी।
गांव...
चंदन को शर्त लगाना और फिर उसे जीतना बहुत पसंद था। हर बात पर शर्त लगाना उसकी आदत में शुमार हो गया था। इसलिए चंदन को लोग शर्तिया चंदन कह कर बुलाते थे। आज फिर उस ने शर्त लगाई थी आनंद से कि वह बड़ी हवेली के बगीचे से दस आम तोड़ के लायेगा।
वह बगीचा वहां के एक क्रूर जमींदार का था
जो बहुत ही अधर्मी और अन्यायी था ।
उसके आम के बाग में उसके पहरेदार दिन- रात पहरा देते रहते थे।
वह बगीचे में ना तो किसी को घुसने देता था
और न ही किसी को बगीचे के आस पास
जाने की अनुमति थी।
गांव...