...

5 views

BACHPAN KA VADA
CHAPTER 34

शेखर कैंटीन में बैठा हुआ कुछ सोच रहा था । अभी अमन शेखर को देखते ही आवाज देता है । शेखर अपने ख्यालों से निकाल

कर अमन की तरफ देखाता है। अमन शेखर को इतने सोच में डूबे हुए देखकर बोलता है तुम इतना क्या सोच रहे हो । शेखर

अमन को सारी बात बताता है। अमन सारी बात जानकर है एकदम हैरान हो जाता है। अमन शेखर से बोलता है और तुमने

क्या सोचा है और तुम मानवी से कैसे बात करोगे। शेखर परेशान होते हुए अमन से बोलता है यही तो मैं सोच रहा हूं कैसे मैं

मानवी बात करू। अमन बोलता है मेरे पास एक आईडिया है जिससे मानवी मान जाएगी। तो शेखर खुश होते हुए बोलता है

तो प्लीज बताओ ना मुझे । अमन शेखर को सारा आईडिया बताता है शेखर अमन का आईडिया सुनकर खुश होते हुए बोलता

है इससे मानवी जरूर मान जाएगी। उधर मानवी और शिखा क्लास में बैठकर एक दूसरे से बात कर रही थी। तभी मानवी के

पास अमन का मैसेज आता है। मानवी मैसेज देखकर एकदम हड़बड़ा जाती है।शिखा मानवी को ऐसे देखकर बोलती है तुम्हें

क्या हो गया है ।तो मानवी बोलती है अमन ने मेरे पास मैसेज किया है कि शेखर का एक्सीडेंट हो गया है और उसमें एड्रेस भी

भेजा है। तो सीख बोलती है तो चलो जल्दी इसका इंतजार कर रही हो । मानवी जल्दी से अपना समान समटते हुए बोलती है

हां चलो जल्दी । शिखा अमन के पास मैसेज करती है कि मानवी आ रही है। शिखा और मानवी एड्रेस पर पहुंचकर मानवी

बोलती है यह तो शेखर जहां रहता है यह तो वही का एड्रेस है ।मुझे लगता है अमन ने गलत एड्रेस भेज दिया है ।तो शिखा

बोलती है अमन ने सही भेजा होगा अस्पताल से सीधा घर आ गया होगा। मानवी शिखा का बात सुनकर बोलती है तुम सही

बोल रही हो। शिखा और मानवी दोनों फ्लैट के अंदर इंटर हैं। मानवी और सिखा दोनों शेखर का अपार्टमेंट के पास पहुंचकर

बेल बजती है। गेट खोलते ही सीखा मानवी को अंदर धकेल देती है और जल्दी से दरवाजा बाहर से बंद कर देती है। मानवी

अंदर जाते ही सा सॉक्ट हो जाती है वह देखती है शेखर का अपार्टमेंट पूरा अंधेरा है। मानवी शेखर को आवाज लगने लगती है

।तभी मानवी के सामने एक प्रोजेक्टर चालू होता है जिसमें शेखर का वीडिओ में मानवी से माफी मांगते हुए बोलता है मुझे

पता है तुम मुझसे बहुत नराज हो और मुझसे बात करना नही चाहती हो । लेकिन प्लीस मेरी बाते ध्यान से सुनना । में जानता हू

तुम्हे में अनजाने में बहुत दिल दुखाया है। मेने कैसे तुम्हें नही पहचाना तुम मेरी सामने थी मेरी बच्पन कि दोस्त मेरे सामने थी

और में किसी और को अपना बचपन का प्यार समझ बेठा और अनजाने मेंतुम्हारे सामने किसी और के बारे में बात करता रहा

में सोच भी नहीं सकता तुम्हे उस टाइम तुम्हे कितना बुरा लगता होगा । में अभी समझा तुम्हारी बात जो तुमने उसदिन मुझे

कहा था कि कैसा लगता है अपने प्यार को किसी और के साथ देखकर में अभी भी ये बात सोचता हूँ तो मेरा दिल मुझे बहुत

कोसता है कि कैसे में तुम्हे इतना तकलीफ पहुचा सकता हूं। में बस यही तुमसे कहना चाहता ह कि जैसे तुमने मुझे बच्पन से

प्यार करती आ रही हो वैसे में भी तुमसे प्यार करता रहा हूँ। में किसी और क्यो ना अपना बचपन का प्यार समझा लेकिन फिर

भी मैं तुमसे प्यार करने लगा था । मुझे जब पता चला कि तुम ही मेरी बचपन का प्यार हो तुम सोच भी नहीं सकती में कितना

खुश हुआ था । में बस आखरी बार यही कहना चाहता हूं कि मुझे हमरा बच्पन का वादा अभी तक यत है क्या तुम हमारे

बचपन का वादा को साथ मिलकर पुरा करोगी । इतना बोलते ही अमन और सीखा विडियो में बोलते है हमें पता है शेखर ने

तुम्हारा बहुत दिल दुखाया है लेकिन तुमसे प्यार भी बहुत करता है प्लीस उसे एक मोका जरूर देना क्योंकि एसा लड़का कहीं

नही मिलेगा जो एक बचपन का वादा इतना सिरियस लेकर निभाता आ रहा हो तुम्हारी कोई भी दिसिजन हो हमलोग हमेशा

तुम्हारे साथ रहेंगे । फिर निशा विडियो में माँफी मागते हुए बोलती है दि मुझे मॉफ करदो शेखर को मेरी वजय से गलत फेमली

हो गयी थी और उस दिन क्या हुआ निशा सारी बात बताती है इसलिए शेखर को लगा कि उस फोटो मे जो लड़की है वह में हूं।

प्लीस तुम शेखर को मॉफ कर दो वह बहुत अच्छा लड़का है वह तुम्हे बहुत खुश रखेगा प्लीस उसे एक और मौका दे दो । फिर

विडियो खत्म होने पर एक फोटो आता है फोटो देखकर मानवी के आखो में ऑसु आजाता है । फोटो मे मानवी और शेखर का

बचपन का फोटो था और निचे लिखा था बचपन का वादा ........................

LIKE COMMENT SHARE AND FOLLOW ME GUYS 🥺♥️🥰🥺♥️🥰
© Mahiwriter