...

16 views

जिंदगी का सफर एक जज्बा

दोस्तो आज मैं आप सबके सामने एक और सच्ची घटना लेकर आई हूं यह कहानी एक ऐसी लड़की की है जिसने अपने जीवन में बहुत सारे दुखों का सामना किया और अपने मैं आपको नहीं टूटने दिया तो आईये शुरू करते हैं कहानी...

वो कई बार गिरी
और खुद ही उठी है
वो एक अकेली लड़की
हौसलो से भरी है...

ये कहानी उत्तर प्रदेश के ओबरा गाँव की एक लड़की की है जिसका नाम राजश्री है इनका जन्म एक ऐसे परिवार में हुआ जो धन धान्य से संपन्न नहीं था|

इनके पिता बहुत ही शराबी थे और उनका बर्ताव उसके लिए सही नहीं था जब ये 10 साल की थी तब इनकी मां का देहांत हो गया और ये गांव से दिल्ली आ गए,और उनके पिता से दूसरी शादी कर ली उनके पिता का बरताव इनके लिये खराब था ही और उनकी सौतेली मां के आने के बाद से उनके लिए और मुसिबतो ने जन्म ले लिया|

जब ये 11 साल की थी तब इनको और इनकी बहन से काम करवाया जाने लगा काम करने के बाद जो भी पैसे मिलते सब इनके पिताजी ले लिया करते और इनकी सौतेली मां के साथ शराब में उड़ा दिया करते थे|ऐसे ही दुखों को सहते हुए ये 15 साल की हो गई और फिर उनके पिता जी ने पैसों के लालच में इनका विवाह करवा दिया|

जिससे इनका विवाह हुआ वो घर में नहीं रहता था,और वो उनके साथ बहुत ही गलत व्यवहार करता था,क्योंकि सास भी दहेज को लेकर उनको मारती पीटती थी|

रानी घर के सारे काम करती थी उसके बाद भी उनको सही से खाने को भी नहीं दिया जाता था इनके जीवन में इतने दुख मिले,ऐसे ही चलता रहा और एक दिन इनकी तबीयत बहुत ही खराब हो गई और ये बुखार से पीड़ित हो गई |

इनकी जेठानी ही थी जो इनका ख्याल रखती थी जब ये बीमार थी और ये धीरे-धीरे ठीक हो गई और ऐसे ही समय बीतने लगा,और एक साल गुजर गए|

आगे की कहानी के लिए इंतजार करें....
© hema singh __