...

10 views

-: हमसफ़र :-
जीवन की सबसे बड़ी गलती क्या है पता है ?
गलत हमसफऱ चुनना ।
दोस्त गलत चुन लेना दुश्मन गलत चुन लेना लेकिन गलत हमसफ़र कभी ना चुनना। सभी गलतियाँ सुधारी जा सकती है सभी गलतियों का समाधान हो सकता है लेकिन एक बार गया हुआ समय गुजारे हुए पल टूटे हुए सपने कभी लौट के नहीं आते। बार - बार के जन्म - मरण में न पड़ जाना और अपने आपको सांत्वना ना देना की अगले जन्म में मिल जाएंगे। मेरी एक बात याद रखना जीवन एक ही बार मिलता है, जिसके तीन चरण होते है प्रथम चरण बचपन तो खेलने ओर सब कुछ जानने में ही निकल जाता है लेकिन अगले दो चरण हमसफ़र के साथ पर निर्भर करते है कि वो कैसे गुजरेंगे यदि अच्छा हमसफ़र मिला तो जीवन सरल हो जायेगा और अधिक जीवन जीने का मन होगा नहीं तो हर एक पल मरने का मन होगा ।हर एक पल सदियों से महसूस होंगे। हमारा पहला जन्म हमारे हाथ में नहीं होता है कि कब, कहाँ, कैसे जन्म लोगे लेकिन दूसरा जन्म हमारे हाथ में होता है हमसफ़र चुनना, ये चुनाव आपकी जिंदगी को बदल के रख देता है या तो बहुत अच्छी या बहुत बुरी। में ईश्वर से यही दुआ करता हूं कि आप सभी को एक अच्छा हमसफऱ दे ।
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
🤗🤗🤗🤗🤗🤗🤗🤗🤗🤗🤗
© Adv. Dhanraj Roy kanwal