सभी लड़के एक जैसे नहीं होते 🥺
शाम का वक्त था, मैं अपने ऑफिस से घर जाने के लिए ऑटो रिक्शा का इंतज़ार कर रही थी. जैसे ही मैंने ऑटो रिक्शा लिया तभी मेरे साथ एक लड़का और चढ़ गया. जहाँ मुझे जाना था, उसे उससे कुछ दूरी आगे पर जाना था. उस लड़के को देखते ही मुझे पता चल गया कि वो बिलकुल थका हुआ है. उसके कपडे थोड़ा गंदे थे, ऐसा लग रहा था जैसे वो पूरा दिन नौकरी की तलाश में था.
ऑटो रिक्शा में बैठने के 5 मिनट बाद ही उस लड़को को नींद आने लगी थी. वो कोशिश कर रहा था कि ना सोये लेकिन उसकी आँखें बंद हो रही थी. 2 मिनट में ही उसे नींद आ गयी और उसने अपना सर मेरे कंधे पर लगा दिया.
मुझे एहसास था कि ये बेचारा थका हुआ है इसलिए...
ऑटो रिक्शा में बैठने के 5 मिनट बाद ही उस लड़को को नींद आने लगी थी. वो कोशिश कर रहा था कि ना सोये लेकिन उसकी आँखें बंद हो रही थी. 2 मिनट में ही उसे नींद आ गयी और उसने अपना सर मेरे कंधे पर लगा दिया.
मुझे एहसास था कि ये बेचारा थका हुआ है इसलिए...